जयपुर

राजस्थान में स्थापित होगा सेंटर फॉर साइबर सिक्योरिटी, काउंटर टेरेरिज्म एंड एंटी-इन्सर्जेंसी

मुख्यमंत्री ने दी 18.40 करोड़ रुपए की स्वीकृति

जयपुर। राजस्थान सरकार द्वारा साइबर सिक्योरिटी को ज्यादा मजबूत बनाया जा रहा है। अपराधों की रोकथाम और आमजन को जागरूक करने के उद्देश्य से सेंटर फॉर साइबर सिक्योरिटी, काउंटर टेरेरिज्म एंड एंटी-इन्सर्जेंसी की स्थापना की जा रही है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सेंटर की स्थापना और उपकरणों के लिए 18.40 करोड़ रुपए की स्वीकृति दी है।

गहलोत की इस स्वीकृति से सेंटर के अंतर्गत राज्य स्तरीय, रेंज/आयुक्तालय स्तरीय तथा जिला स्तरीय लैब विकसित की जाएगी। लैब में राज्य के लिए साइबर सुरक्षा, अपराधों की आसूचना, अनुसंधान तथा रोकथाम के लिए विभिन्न राज्य तथा देशों में मौजूद सरकारी एजेंसियों से संपर्क कर सॉफ्टवेयर विकसित किया जाएगा।

सेंटर की स्थापना से नए-नए मालवेयर, थ्रेट्स, वायरस के बारे में अपडेट किए जाने में सहायता मिलेगी। साथ ही, साइबर क्राइम के बारे में नवीनतम अपडेट्स के लिए राज्य स्तरीय लैब में प्रशिक्षण भी करवाया जाएगा।

उल्लेखनीय है कि राज्य सरकार द्वारा प्रदेश के सभी जिलों में साइबर थानों की स्थापना हो चुकी है। इन थानों में अपराधों के अनुसंधान के लिए आवश्यक उपकरण भी प्रदान किए जा चुके हैं।

Related posts

राजस्थान में वोटर्स का आंकड़ा 5.18 करोड़ के पार: जैसलमेर में सबसे कम, जयपुर में सबसे ज्यादा मतदाता

Clearnews

सीएम भजनलाल शर्मा के मुख्य आतिथ्य में तथा उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी के विशिष्ट आतिथ्य में मंगलवार को होगा राइजिंग राजस्थान पर्यटन प्री-समिट का आयोजन

Clearnews

राजस्थान में ‘वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा’ योजना के लिए जून में होंगे ऑनलाइन आवेदन, सितंबर से यात्रा होगी प्रारंभ

admin