जयपुर

राजस्थान रोडवेज में निःशुल्क एवं रियायती यात्रा के लिए 102.50 करोड़ रुपए की मंजूरी

जयपुर। राज्य सरकार द्वारा राजस्थान रोडवेज की बसों में विभिन्न वर्गों को निःशुल्क एवं रियायती यात्रा की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। इसमें राज्यभर में परीक्षा देने के लिए जाने वाले प्रतियोगी परीक्षार्थी सबसे ज्यादा लाभान्वित हो रहे हैं।

इसी क्रम में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम द्वारा सूचीबद्ध वर्गों को निगम की बसों में निःशुल्क एवं रियायती यात्रा के लिए 102.50 करोड़ रुपए के अतिरिक्त बजट का अनुमोदन किया है।

उल्लेखनीय है कि वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए पूर्व में 255 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया था, जिसमें 244.71 करोड़ रुपए व्यय किए जा चुके है। इसे देखते हुए यह बजट शेष अवधि के लिए स्वीकृत हुआ है।

गहलोत के इस निर्णय से विद्यार्थियों, परीक्षार्थियों, वृद्धजनों, पत्रकारों, स्वतंत्रता सेनानियों, खिलाड़ियों, राष्ट्रीय स्तर पर पुरस्कार प्राप्त शिक्षकों सहित 50 से अधिक विभिन्न वर्गों में यात्रियों को निगम की बसों में निःशुल्क एवं रियायती दरों पर यात्रा की सुविधा मिलती रहेगी।

राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम द्वारा विभिन्न वर्ग के यात्रियों को मिलने वाले विभिन्न यात्रा परिलाभों का पुनर्भरण राज्य सरकार द्वारा किया जाता है। इस वर्ष के लिए राज्य बजट से 255 करोड़ रुपए के बजट का प्रावधान निःशुल्क एवं रियायती यात्रा हेतु किया गया था।

Related posts

दिग्विजय सिंह (Digvijay Singh) ने केंद्र सरकार (central government) पर साधा निशाना, मुंद्रा बंदरगाह (Mundra Port) मामले की जांच की मांग उठाई

admin

अक्षय कुमार को अपने बीच देख गदगद हुए जनजाति बच्चे

Clearnews

एक दिन में 718 टन ऑक्सीजन लेकर रवाना हुई ऑक्सीजन एक्सप्रेस, रेलवे ने बनाया नया रिकॉर्ड

admin