जयपुर

राजस्थान सरकार धर्मांतरण पर उचित कार्रवाई करे-ठाकुर

जयपुर। एक दिवसीय जयपुर यात्रा पर पहुंचे केंद्रीय सूचना व प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने धर्मांतरण के मामले में प्रदेश की गहलोत सरकार को घेरा है। ठाकुद ने कहा कि राजस्थान में हिन्दुओं के धर्मांतरण मामलों पर प्रदेश सरकार को कानून के तहत कार्रवाई करनी चाहिए। धर्मांतरण पर सुप्रीम कोर्ट ने भी चिन्ता जाहिर की है कि इस तरह के मामले देश के लिए लम्बे समय तक ठीक नहीं हैं। इससे चुनौतियां खड़ी होंगी। मैं आशा करता हूं कि राजस्थान की सरकार धर्मांतरण के मुद्दों पर उचित कार्रवाई करेगी।

ठाकुर ने हिमाचल और गुजरात चुनावों पर कहा कि जिस तरह से उत्तरप्रदेश, उत्तराखण्ड, मणिपुर और गोवा में बीजेपी की जीत हुई। वहां फिर पार्टी की सरकारें बनीं। उसी तरह ही हिमाचल प्रदेश और गुजरात में हो रहे चुनाव में भी बीजेपी की सरकारें फिर से बनेंगी। हिमाचल में अनुराग खुदको सीएम बनाने की यूथ की मांग पर उन्होंने कहा-मैं बीजेपी का कार्यकर्ता हूँ। एक सांसद और केंद्रीय मंत्री के नाते मोदीजी के नेतृत्व में दिल्ली में काम कर रहा हूँ। बहुत खुश हूं और बहुत काम करने की अभी और जरूरत है।

दिल्ली में श्रद्धा हत्याकांड और लव जेहाद के सवाल पर राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का उसे घटना-दुर्घटना बताने वाले बयान पर केंद्रीय मंत्री ठाकुर बोले कि राजस्थान की जनता 4 सालों में यह सोचकर दुखी होती होगी कि क्या सोचकर वोट दिया। राजस्थान कांग्रेस सरकार में दो बड़े नेताओं (गहलोत-पायलट) की आपसी लड़ाई तो मान सकते हैं। लेकिन महिलाओं से अत्याचार, दुराचार यहां की चरमराई कानून व्यवस्था को बताता है। दलित-वंचित और महिला के साथ रोज कोई ना कोई नई घटना और कहानी यहां से देश में जाती है।

ठाकुर ने कहा कि कल्पना करें राजस्थान की क्या छवि इस सरकार ने बना दी। जो पर्यटन के नजरिए से अच्छा राज्य माना जाता था। दुनिया भर के पर्यटक जहां आते थे। आज यहां महिलाएं, अनुसूचित जाति (SC) के लोग सुरक्षित नहीं हैं। उसको अगर राजनीतिक रूप देकर किसी जाति-धर्म, सम्प्रदाय से जोड़ा जाए, तो यह CM क्या कांग्रेस की सोच दर्शाती है कि ‘बांटों और राज करो’। इन लोगों ने सारी उम्र यही किया। ये जाति धर्म के नाम पर ही बांटते रहे, आज भी वही कर रहे हैं।

गुजरात विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी के जीत के दावों पर ठाकुर ने कहा कि आम आदमी पार्टी दावे तो उत्तरप्रदेश-उत्तराखण्ड में भी करती थी। वहां पर उनके उम्मीदवारों की जमानतें जब्त हो गईं। सीट जीतना तो दूर की बात है। 403 सीट वाले उत्तरप्रदेश की विधानसभा में आम आदमी पार्टी की हर सीट पर जमानत जब्त हुई। उत्तराखण्ड में खाता भी नहीं खुल पाया। पंजाब में उनके स्वास्थ्य मंत्री को दो महीने बाद भ्रष्टाचार के चलते इस्तीफा देना पड़ा। दिल्ली में आप का स्वास्थ्य मंत्री 6 महीने से जेल में है। जेल में मजे और मसाज दोनों का आनंद उठा रहे हैं। आम आदमी पार्टी सत्ता का तो आनंद उठाती थी। भ्रष्टाचार करके जेल का आनंद भी उनके मंत्री उठा रहे हैं।

Related posts

रीट को लेकर भाजपा के विरोध के बीच क्या कांग्रेस में भी चल रहा ‘शह-मात’ का खेल

admin

सावन के इस पावन माह में एक बार यहाँ जाएं और 108 शिव मंदिर पूजा का फल पाएं

Clearnews

जयपुर के अस्पताल की लापरवाही ने ले ली युवक की जान..!

Clearnews