जयपुर

राजीव गांधी स्कॉलरशिप फॅार एकडेमिक एक्सलेंस से साधारण परिवार के बच्चों का विदेश में पढ़ने का सपना होगा साकार

जयपुर। साधारण परिवार से संबंध रखने वाले बच्चों के करिअर को ऊंची उड़ान देने तथा विदेश में उनके पढ़ने के सपने को राजस्थान सरकार साकार कर रही है। राज्य के युवाओं के राजीव गांधी स्कॉलरशिप फॉर एकडेमिक एक्सीलेंस- 2021 के माध्यम सें उच्च शिक्षा विभाग युवाओं को विदेश के विश्वविद्यालयों में पढ़ाने के लिए छात्रवृत्ति सहित विभिन्न सुविधाएं उपलब्ध करा रहा है। यह योजना उन युवाओं के लिए खुशियों की सौगात लेकर आई है जो अधिक फीस के कारण विदेश के नामी विश्वविद्यालयों में प्रवेश करने का सोच भी नहीं सकते थे। इस योजना की आवेदन प्रकिया प्रारंभ हो चुकी है तथा आवेदन करने की अन्तिम तिथि 31 दिसंबर 2021 तक है।

विश्वप्रसिद्ध विश्वविद्यालयों में पढ़ने का मिलेगा मौका

योजना के द्वारा राज्य के युवाओं को दुनियाभर के 20 से अधिक देशों के 150 विश्वविद्यालयों में पढ़ने का अवसर मिल सकेगा। इन विश्वविद्यालयों में ऑक्सफोर्ड, स्टेनफोर्ड, हॉवर्ड, इम्पीरियल कॉलेज ऑफ लंदन, येल यूनिवर्सिटी, पेन्सिलवेनिया, लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स, एमआईटी जैसे विश्व विख्यात संस्थान शामिल हैं। हाल ही राज्य सरकार द्वारा संशोधन कर इन विदेशी विश्वविद्यालयों की संख्या को 50 से बढ़ाकर 150 किया गया है।

क्या है योजना

राज्य सरकार द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी की जयन्ती पर राज्य के 200 मेधावी छात्रों को हर साल विदेश के विभिन्न विश्वविद्यालयों में पढ़ाई के लिए राजीव गांधी स्कॉलरशिप फॉर एकेडमिक एक्सीलेंस योजना- 2021 की घोषणा की गई थी। इसी घोषणा की अनुपालना में यह योजना लागू की गई है। यह योजना 2021-22 से प्रभावी होगी। प्रदेश सरकार योजना के माध्यम से हर साल 200 मेधावी विद्यार्थियों को छात्रवृति उपलब्ध करवाएगी।

इन विषयों के विद्यार्थी ले सकेंगे भाग

इस योजना के अर्न्तगत हयूमेनेटिज, सामाजिक विज्ञान, कृषि एवं वन विज्ञान, लॉ, प्रकृति एवं पर्यावरण विज्ञान की 150 विद्यार्थियों को छात्रवृति दी जाएगी। मैनजमेंट एंड बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन, अर्थशास्त्र एवं वित्त के 25 तथा प्योर सांइस एवं पब्लिक हैल्थ के 25 विद्यार्थियों को छात्रवृति उपलब्ध कराई जाएगी। योजना के अनुसार पूरी सीटें नहीं भरने पर इंजीनियरिंग, मेडिसिन, एप्लाइड साइंसेज के 15 विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति के अवसर उपलब्ध करवाएं जाएंगे। इस योजना के माध्यम से पी एच डी, पोस्ट- डॉक्टरल अनुसंधान, स्नातकोत्तर तथा स्नातक कर रहे विद्यार्थी भाग ले सकते है। बी.टेक. एवं एमबीबीएस के विद्यार्थी इस योजना के लिए पात्र नहीं होंगे।

न्यूनतम योग्यता

राजीव गांधी अकादमिक उत्कृष्टता छात्रवृति योजना में वे युवा भाग ले सकेंगे जिनकी आयु 1 जुलाई को 35 वर्ष से कम की हो। साथ ही अभ्यर्थी के परिवार की कुल आय 8 लाख रुपये से अधिक नहीं होनी चाहिए। योजना में पूरी सीटें नहीं भरने की स्थिति में 8 लाख रुपये से अधिक परिवार की आय वाले अभ्यर्थियों को भी छात्रवृत्ति प्राप्त करने का अवसर दिया जाएगा। योजना में सूचीबद्ध 150 विश्वविद्यालयों में से किसी भी विश्वविद्यालय अथवा संस्थान मे प्रवेश पत्र प्राप्त कर सकते है। छात्रवृति के लिए किसी विश्वविद्यालय में प्रवेश के अतिरिक्त द्वितीय, तृतीय से लेकर अन्तिम सेमेस्टर में अध्ययनरत विद्यार्थी भी भाग ले सकते हैं। योजना के द्वारा एक परिवार के केवल एक ही संतान को छात्रवृति का लाभ दिया जाएगा।

विद्यार्थी ऑनलाइन फॉर्म भर कर इस योजना का फायदा उठा सकते है। अभ्यर्थी sso.rajasthan.gov.in पर लॉग इन कर कॉलेज एज्यूकेशन के लिंक पर क्लिक कर ऑनलाइन फॉर्म भर सकते है। योजना की संपूर्ण जानकारी विभागीय वेबसाइट hte.rajasthan.gov.in तथा मोबाइल नं 9928520501 संयुक्त निदेशक, कॉलेज शिक्षा सौमित्र नाथ झा से प्राप्त की जा सकती है।

Related posts

राजस्थान में राहुल की यात्राः बहुत खास है उनकी लाल गाड़ी, साथ चलते हैं वॉशरूम

Clearnews

भाजपा प्रदेशाध्यक्ष पूनिया ने मुख्यमंत्री को लिखा पत्र, चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना रजिस्ट्रेशन की तिथि बढ़ाने की मांग

admin

धारीवाल का लक्ष्मणगढ़ में आरयूआईडीपी योजना (Ruidp projects works) के कार्यों का किया आकस्मिक निरीक्षण, ठेकेदार पर जुर्माना (Penalty) लगाने व जल्द कार्य पूर्ण करने के निर्देश

admin