जयपुर

राज्यपाल की ओर से पढ़े जाने वाले संदेश प्रारूप का अनुमोदन

जयपुर। प्रदेश में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जिला मुख्यालयों पर राज्यपाल की ओर से पढ़े जाने वाले संदेश प्रारूप को अंतिम रूप दे दिया गया है।

ऊर्जा मंत्री डॉ. बीडी कल्ला की अध्यक्षता में गठित मंत्री स्तरीय समिति की बैठक शुक्रवार को सचिवालय में आयोजित हुई। बैठक में डॉ. कल्ला और समिति के सदस्यों चिकित्सा मंत्री डॉ. रघु शर्मा और तकनीकि शिक्षाराज्य मंत्री डॉ. सुभाष गर्ग ने अधिकारियों के साथ बिंदुवार चर्चा करते हुए प्रारूप का अनुमोदन किया।

यह प्रारूप वर्तमान सरकार द्वारा अपने कार्यकाल में प्रदेश की जनता के व्यापक हित में लागू की गई लोक कल्याणकारी नीतियों, महत्वपूर्ण योजनाओं और फैसलों व इनके जरिए विभिन्न विभागों द्वारा अर्जित की गई उपलब्धियों के आधार पर सूचना एवं जनसंपर्क विभाग की ओर से तैयार किया गया है।

बैठक में सामान्य प्रशासन विभाग के शासन सचिव प्रीतम बी यशवंत, सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के आयुक्त महेंद्र सोनी, सामान्य प्रशासन विभाग के विशिष्ठ शासन सचिव डॉ. मोहनलाल यादव मौजूद रहे।

Related posts

बेगूं के खुर्रा बाजार में हुई चाकूबाजी का मुख्य आरोपी सहित तीन गिरफ्तार

Clearnews

महान् फुटबॉलर डिएगो माराडोना का दिल के दौरे से निधन

admin

दीनदयाल पार्क (Deendayal park) में 50 लाख की लागत से बनेगा राज्य स्तरीय बैडमिंटन कोर्ट (state level badminton court)

admin