जयपुर

राज्यपाल की ओर से पढ़े जाने वाले संदेश प्रारूप का अनुमोदन

जयपुर। प्रदेश में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जिला मुख्यालयों पर राज्यपाल की ओर से पढ़े जाने वाले संदेश प्रारूप को अंतिम रूप दे दिया गया है।

ऊर्जा मंत्री डॉ. बीडी कल्ला की अध्यक्षता में गठित मंत्री स्तरीय समिति की बैठक शुक्रवार को सचिवालय में आयोजित हुई। बैठक में डॉ. कल्ला और समिति के सदस्यों चिकित्सा मंत्री डॉ. रघु शर्मा और तकनीकि शिक्षाराज्य मंत्री डॉ. सुभाष गर्ग ने अधिकारियों के साथ बिंदुवार चर्चा करते हुए प्रारूप का अनुमोदन किया।

यह प्रारूप वर्तमान सरकार द्वारा अपने कार्यकाल में प्रदेश की जनता के व्यापक हित में लागू की गई लोक कल्याणकारी नीतियों, महत्वपूर्ण योजनाओं और फैसलों व इनके जरिए विभिन्न विभागों द्वारा अर्जित की गई उपलब्धियों के आधार पर सूचना एवं जनसंपर्क विभाग की ओर से तैयार किया गया है।

बैठक में सामान्य प्रशासन विभाग के शासन सचिव प्रीतम बी यशवंत, सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के आयुक्त महेंद्र सोनी, सामान्य प्रशासन विभाग के विशिष्ठ शासन सचिव डॉ. मोहनलाल यादव मौजूद रहे।

Related posts

जल जीवन मिशन (JMM) की समीक्षा बैठक: जलदाय मंत्री डॉ. बी. डी. कल्ला ने कहा कि सभी अभियंता (All Engineers of PHED) लक्ष्यों को निर्धारित समय सीमा में पूरा करने के लिए कमर कसें

admin

राजस्थान में निःशुल्क कॉकलियर इंप्लांट से एक हजार से अधिक बच्चों को मिली सुनने-बोलने की क्षमता

admin

मरीज के परिजनों की उपस्थिति में ही लगेगा रेमडेसिविर (remdesivir) इंजेक्शन

admin