जयपुर

राष्ट्रीय जम्बूरी में मुख्यमंत्री ने विकास प्रदर्शनी का किया उद्घाटन

उड़ान योजना से जुड़ने वाली महिलाओं का बढ़ाया हौसला

जयपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पाली के रोहट में 18वीं राष्ट्रीय जम्बूरी में बुधवार को राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को दर्शाती विकास प्रदर्शनी का उद्घाटन किया। उन्होंने प्रदर्शनी का अवलोकन करते हुए विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों से भी संवाद किया।

गहलोत ने राजस्थान ग्रामीण आजीविका विकास परिषद की स्टॉल पर स्वयं सहायता समूह की महिलाओं से उनके क्लस्टर लेवल फेडरेशन (सीएलएफ) द्वारा उत्पादित सैनेटरी नैपकिन के बारे में जानकारी लेकर उनका हौसला बढ़ाया। समूह की महिलाओं ने बताया कि सीएलएफ द्वारा गैर सरकारी संस्थाओं से जुड़कर सैनेटरी नैपकिन मेकिंग यूनिट की स्थापना की गई है। वर्तमान में अनेक महिलाएं सैनेटरी नैपकिन मेकिंग यूनिट, खुशी सेन्टर गिरादरा, पाली में कार्यरत हैं। महिलाओं ने स्वयं सहायता समूह द्वारा तैयार सैनेटरी नैपकिन को उड़ान योजना के माध्यम से वितरित किए जाने पर मुख्यमंत्री को धन्यवाद दिया।

प्रदर्शनी में देशभर से आए स्काउट-गाइड और अन्य लोगों ने राज्य सरकार की मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना, महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम विद्यालय, राजीव गांधी स्कॉलरशिप फॉर एकेडमिक एक्सीलेंस, मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंंग योजना, स्कूटी वितरण योजनाओं, राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक, आईटी नवाचारों, मुख्यमंत्री बाल गोपाल योजना, निरोगी राजस्थान अभियान, स्टार्टअप्स, जॉब फेयर सहित अन्य योजनाओं एवं अभियानों से संबंधित जानकारी ली।

इस अवसर पर राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, स्काउट गाइड के राज्य मुख्य आयुक्त निरंजन आर्य, सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग के निदेशक पुरूषोत्तम शर्मा भी उपस्थित रहे।

Related posts

ताजमहल विवाद में कूदा जयपुर का पूर्व राजपरिवार, दस्तावेज आज भी पोथीखाने में मौजूद

admin

जयपुर: मकर संक्रान्ति के उपलक्ष्य में इस बार 15 जनवरी को रहेगा अवकाश

Clearnews

उत्कृष्ट विश्वविद्यालय को मिलेगा चांसलर अवार्ड

admin