जयपुर

शाही रेलगाड़ी पैलेस ऑन व्हील जल्द लौटेगी पटरी पर, ट्रेन का ट्रायल रन 28 सितंबर को

जयपुर। राजस्थान पर्यटन विकास निगम द्वारा संचालित विश्व प्रसिद्ध शाही रेलगाड़ी पैलेस ऑन व्हील जल्द पटरी पर लौटेगी। इस शाही रेलगाड़ी का 28 सितंबर को ट्रायल रन होगा। ट्रेन के संचालन को लेकर विभाग ने अपनी सभी तैयारियां पूरी कर ली है।

राजस्थान पर्यटन विकास निगम के अध्यक्ष धर्मेंद्र राठौड़ ने बताया कि 28 सितंबर को शाही रेलगाड़ी पैलेस ऑन व्हील पटरियों पर दौड़ेगी। ट्रेन का ट्रायल रन जयपुर से प्रारंभ होकर सवाई माधोपुर, बूंदी, चित्तौडग़ढ़, उदयपुर, अजमेर होते हुए जयपुर में समाप्त होगा। ट्रेन के ट्रायल रन में राजस्थान पर्यटन विभाग के अधिकारी, रेलवे के अधिकारी और तकनीकी टीम रेलगाड़ी की सिक्योरिटी, खानपान, आतिथ्य सत्कार सुख सुविधाओं सहित समस्त व्यवस्थाओं की समीक्षा करेंगे।

राठौड़ ने बताया कि रेलवे मंत्रालय ने भारत गौरव ट्रेन पॉलिसी के अंतर्गत पैलेस ऑन व्हील चलाने की अनुमति दी है। प्रथम 3 माह तक निगम द्वारा ट्रेन का संचालन किया जाएगा उसके बाद ट्रेन को ओ एंड एम मॉडल पर निजी कंपनी को भी दिया जा सकता है।

निगम अध्यक्ष ने बताया कि शाही रेलगाड़ी पैलेस ऑन व्हील का पहला टूर 12 अक्टूबर से प्रारंभ होगा। ट्रेन की अभी तक 50 से अधिक केबिन बुकिंग हो चुकी है। पैलेस ऑन व्हील को पटरी पर दौड़ाने के लिए राजस्थान पर्यटन विकास निगम के अधिकारी एवं कर्मचारी अति उत्साहित है। पैलेस ऑन व्हील की साज-सज्जा आधुनिकरण एवं सौंदर्यीकरण को अंतिम रूप दिया जा रहा है। उल्लेखनीय है कि निगम द्वारा शाही रेलगाड़ी पैलेस ऑन व्हील का संचालन 1982 से किया जा रहा है। साथ ही यह ट्रेन 12 अक्टूबर से नियमित टूर करेगी। पैलेस ऑन व्हील का नाम विश्व की सबसे अधिक लग्जरी ट्रेन में शुमार है।

Related posts

रणथंभौर बाघ परियोजना के लिए विशेष बाघ संरक्षण बल में फॉरेस्ट पैटर्न अनुसार किए जाएंगे 85 पद सृजित

Clearnews

राजस्थान में नयी गाइडलाइन (New guidelines) के मुताबिक विवाह समारोह (marriage ceremony) में केवल 100 लोग अनुमत, कक्षा 1 से 8 तक स्कूलों में शिक्षण गतिविधियां (teaching activities) 9 जनवरी तक बंद

admin

Rajasthan:दो दिवसीय राज्य स्तरीय पुलिस ऑफिसर्स कॉन्फ्रेंस, ‘पुलिसिंग विद एक्सीलेंस-द वे फॉरवर्ड’ की थीम पर दो दिन में होंगे दर्जनभर सेशंस

Clearnews