जयपुर

शाही रेलगाड़ी पैलेस ऑन व्हील जल्द लौटेगी पटरी पर, ट्रेन का ट्रायल रन 28 सितंबर को

जयपुर। राजस्थान पर्यटन विकास निगम द्वारा संचालित विश्व प्रसिद्ध शाही रेलगाड़ी पैलेस ऑन व्हील जल्द पटरी पर लौटेगी। इस शाही रेलगाड़ी का 28 सितंबर को ट्रायल रन होगा। ट्रेन के संचालन को लेकर विभाग ने अपनी सभी तैयारियां पूरी कर ली है।

राजस्थान पर्यटन विकास निगम के अध्यक्ष धर्मेंद्र राठौड़ ने बताया कि 28 सितंबर को शाही रेलगाड़ी पैलेस ऑन व्हील पटरियों पर दौड़ेगी। ट्रेन का ट्रायल रन जयपुर से प्रारंभ होकर सवाई माधोपुर, बूंदी, चित्तौडग़ढ़, उदयपुर, अजमेर होते हुए जयपुर में समाप्त होगा। ट्रेन के ट्रायल रन में राजस्थान पर्यटन विभाग के अधिकारी, रेलवे के अधिकारी और तकनीकी टीम रेलगाड़ी की सिक्योरिटी, खानपान, आतिथ्य सत्कार सुख सुविधाओं सहित समस्त व्यवस्थाओं की समीक्षा करेंगे।

राठौड़ ने बताया कि रेलवे मंत्रालय ने भारत गौरव ट्रेन पॉलिसी के अंतर्गत पैलेस ऑन व्हील चलाने की अनुमति दी है। प्रथम 3 माह तक निगम द्वारा ट्रेन का संचालन किया जाएगा उसके बाद ट्रेन को ओ एंड एम मॉडल पर निजी कंपनी को भी दिया जा सकता है।

निगम अध्यक्ष ने बताया कि शाही रेलगाड़ी पैलेस ऑन व्हील का पहला टूर 12 अक्टूबर से प्रारंभ होगा। ट्रेन की अभी तक 50 से अधिक केबिन बुकिंग हो चुकी है। पैलेस ऑन व्हील को पटरी पर दौड़ाने के लिए राजस्थान पर्यटन विकास निगम के अधिकारी एवं कर्मचारी अति उत्साहित है। पैलेस ऑन व्हील की साज-सज्जा आधुनिकरण एवं सौंदर्यीकरण को अंतिम रूप दिया जा रहा है। उल्लेखनीय है कि निगम द्वारा शाही रेलगाड़ी पैलेस ऑन व्हील का संचालन 1982 से किया जा रहा है। साथ ही यह ट्रेन 12 अक्टूबर से नियमित टूर करेगी। पैलेस ऑन व्हील का नाम विश्व की सबसे अधिक लग्जरी ट्रेन में शुमार है।

Related posts

75वें स्वाधीनता के दिवस (75th Independence Day) पर पीएम मोदी (PM Modi) ने फहराया तिरंगा (hoisted the tricolor) और कहा कि ऐसे भारत का निर्माण हो जिसमें सरकार (government) का बेवजह दखल (interference) ना हो

admin

राजस्थान के पूर्व तेज गेंदबाजों ने कहा तेज गेंदबाजों का मुख्य हथियार है सलाइवा

admin

जैसलमेर के रामगढ़ लाईमस्टोन ब्लॉक की प्रीमियम दर पर नीलामी, 50 साल में मिलेगा 3255 करोड़ का राजस्व

admin