जयपुर

शाही रेलगाड़ी पैलेस ऑन व्हील जल्द लौटेगी पटरी पर, ट्रेन का ट्रायल रन 28 सितंबर को

जयपुर। राजस्थान पर्यटन विकास निगम द्वारा संचालित विश्व प्रसिद्ध शाही रेलगाड़ी पैलेस ऑन व्हील जल्द पटरी पर लौटेगी। इस शाही रेलगाड़ी का 28 सितंबर को ट्रायल रन होगा। ट्रेन के संचालन को लेकर विभाग ने अपनी सभी तैयारियां पूरी कर ली है।

राजस्थान पर्यटन विकास निगम के अध्यक्ष धर्मेंद्र राठौड़ ने बताया कि 28 सितंबर को शाही रेलगाड़ी पैलेस ऑन व्हील पटरियों पर दौड़ेगी। ट्रेन का ट्रायल रन जयपुर से प्रारंभ होकर सवाई माधोपुर, बूंदी, चित्तौडग़ढ़, उदयपुर, अजमेर होते हुए जयपुर में समाप्त होगा। ट्रेन के ट्रायल रन में राजस्थान पर्यटन विभाग के अधिकारी, रेलवे के अधिकारी और तकनीकी टीम रेलगाड़ी की सिक्योरिटी, खानपान, आतिथ्य सत्कार सुख सुविधाओं सहित समस्त व्यवस्थाओं की समीक्षा करेंगे।

राठौड़ ने बताया कि रेलवे मंत्रालय ने भारत गौरव ट्रेन पॉलिसी के अंतर्गत पैलेस ऑन व्हील चलाने की अनुमति दी है। प्रथम 3 माह तक निगम द्वारा ट्रेन का संचालन किया जाएगा उसके बाद ट्रेन को ओ एंड एम मॉडल पर निजी कंपनी को भी दिया जा सकता है।

निगम अध्यक्ष ने बताया कि शाही रेलगाड़ी पैलेस ऑन व्हील का पहला टूर 12 अक्टूबर से प्रारंभ होगा। ट्रेन की अभी तक 50 से अधिक केबिन बुकिंग हो चुकी है। पैलेस ऑन व्हील को पटरी पर दौड़ाने के लिए राजस्थान पर्यटन विकास निगम के अधिकारी एवं कर्मचारी अति उत्साहित है। पैलेस ऑन व्हील की साज-सज्जा आधुनिकरण एवं सौंदर्यीकरण को अंतिम रूप दिया जा रहा है। उल्लेखनीय है कि निगम द्वारा शाही रेलगाड़ी पैलेस ऑन व्हील का संचालन 1982 से किया जा रहा है। साथ ही यह ट्रेन 12 अक्टूबर से नियमित टूर करेगी। पैलेस ऑन व्हील का नाम विश्व की सबसे अधिक लग्जरी ट्रेन में शुमार है।

Related posts

प्रशासन शहरों के संग अभियान पर समीक्षा बैठकशिविरों में दिए जाएं अधिक से अधिक पट्टे:गहलोत

admin

पंचायत चुनाव (Panchayat elections) में नामांकन खारिज (rejection of nomination) होने पर आरएलपी (RLP) ने राज्यपाल को सौंपा ज्ञापन (memorandum to the Governor)

admin

राजस्थान आवासन मंडल की 4 योजनाओं के लिए पंजीकरण शुरू, ऑनलाइन भी स्वीकृत होंगे आवेदन

admin