जयपुर। पेपर लीक मामलों में विपक्ष के निशाने पर रही प्रदेश सरकार अब अपने ही मंत्री के निशाने पर आ गई है। बुधवार को मंत्री राजेंद्र गुढ़ा ने सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा है कि पेपर लीक होना सरकार का फेलियर है और इन मामलों की जांच होनी चाहिए।
गुढ़ा ने कहा कि यह सरकार की फेलियर है कि हम सही तरीके से परीक्षाएं नहीं करा पा रहे हैं। लगातार पेपर आउट हो रहे हैं और हम कार्रवाई नहीं कर पा रहे हैं। सरकार ने आज तक जनता के लिए जो भी काम किए हैं, उन सभी कामों को अकेला पेपर आउट प्रकरण खा जाएंगे। इस दौरान उन्होंने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकार की मिलीभगत और प्रोटेक्शन के बिना पेपर लीक नहीं हो सकते हैं। कहीं न कहीं तो सरकार के स्तर पर लीकेज है, जिसे दुरुस्त करना होगा।
गुढ़ा ने कहा कि पेपर लीक प्रकरण की जांच कोई भी करे, लेकिन एक बात साफ है कि हम पेपर कराने में फेल हो गए हैं। अगर हम पेपर नहीं करा सकते हैं, तो यह सही नहीं है। उन्होंने कहा कि लगातार पेपर लीक होने के चलते हमारे प्रदेश में परीक्षाओं की तैयारी कर रहे परीक्षार्थियों में निराशा की भावना आती जा रही है।
उन्होंने रंधावा के बारे में कहा कि वह अच्छे आदमी है और दिल से बोलते हैं, जमीन से जुड़े आदमी हैं, उनको सुनकर अच्छा लगा, शायद वह इस मामले में कुछ कर सकें, लेकिन सच यही है कि हम परीक्षाएं सही तरीके से नहीं करा सके, पेपर आउट हो रहे हैं और इसका खामियाजा आगामी चुनावों में खतरनाक हो सकता है।