जयपुर

‘सरकार वीक… इसलिए पेपर लीक’ वीडीओ पेपर लीक की आशंका पर राजे ने गहलोत सरकार पर साधा निशाना

जयपुर। ग्राम विकास अधिकारी (वीडीओ) पेपर लीक प्रकरण में एनएसयूआई के महासचिव का कनेक्शन सामने आने पर पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने गहलोत सरकार पर निशाना साधा है। राजे ने ट्वीट कर कहा कि सरकार वीक, इसलिए पेपर लीक। रीट में बत्तीलाल और अब वीडीओ पेपर प्रकरण में एनएसयूआई महासचिव प्रकाश गोदारा का कनेक्शन सबके सामने है।

राजे ने कहा कि ‘युवाओं के सपनों का सौदा कर रही कांग्रेस का स्तर इतना गिर चुका है कि पार्टी की छत्रछाया में ही पेपर आउट करने जैसे कृत्यों को अंजाम दिया जा रहा है। ‘ उल्लेखनीय है कि वीडीओ भर्ती पेपर लीक करने के मामले में पुलिस ने एनएसयूआई के महासचिव प्रकाश गोदारा और उसके दो साथियों को गिरफ्तार किया गया है। इससे पहले भी रीट भर्ती परीक्षा पेपर लीक मामले में कांग्रेस कार्यकर्ता बत्तीलाल को गिरफ्तार किया गया था।

उधर राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने भी प्रेसवार्ता कर राजस्थान सरकार पर आरोप लगाए और कहा कि वीडीओ पेपर लीक मामले में एनएसयूआई कार्यकर्ता की गिरफ्तारी से एक बार फिर साबित हो गया है कि बेरोजगारों की मेहनत पर डाका डालने का मास्टरमाइंड कोई ओर नहीं बल्कि कांग्रेस के नेता ही हैं। इनकी सरपरस्ती में ही नकल गिरोह सक्रिय हैं। रीट परीक्षा का पेपर कांग्रेस के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के संरक्षण में माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डीपी जारोली ने ही आउट किया था। इसी लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सीबीआई जांच की सिफारिश करने से बच रहे हैं। सरकार कह रही है कि पेपर लीक का सबूत क्या है। रीट परीक्षा से एक घंटे पहले पेपर और आंसर शीट व्हॉट्सएप पर आ जाना लीक का सबसे बड़ा सबूत है।

Related posts

हिंदुस्तान जिंक ने उपलब्ध कराई 120 टन मेडिकल ऑक्सीजन

admin

आरपीएससी ने जारी की 7 परीक्षाओं की प्रस्तावित तिथि, 4 परीक्षाओं की प्रस्तावित तिथि में संशोधन

Clearnews

संभावित कोहरे(possible fog) के कारण 3 महीनों (3 months) के लिए निरस्त हुईं 300 से ज्यादा रेलगाड़ियां(More than 300 trains) किंतु चलेगी रानीखेत एक्सप्रेस (Ranikhet Express)

admin