जयपुर

सरसों के तेल में घटिया राइस ब्रांड मिलाकर तैयार हो रहा था टैगोर ब्रांड सरसों का तेल

बड़ी मात्रा में मिलीवटी तेल सीज

जयपुर। सरकारी अभ्यिान या त्योहारी सीजन में सक्रिय होने वाली जिला प्रशासन और खाद्य विभाग की टीमों ने गुरुवार को विश्वकर्मा क्षेत्र में बड़ी मात्रा में मिलावटी तेल को सीज किया है। यहां सरसों के तेल में घटिया राइस ब्रांड तेल मिलाकर टैगोर ब्रांड सरसों का तेल तैयार किया जा रहा था।

राज्य सरकार द्वारा चलाए जा रहे शुद्ध के लिए युद्ध अभियान के तहत आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं नियंत्रक सुनील शर्मा व औषधि नियंत्रण डॉ सी एल मीणा के निर्देशानुसार विश्वकर्मा इंडस्ट्रियल एरिया मनु बिहार में स्थित फर्म गोयल आयल मिल एवं टैगोर एडिबल प्राइवेट लिमिटेड पर अचानक दबिश दी गई। इस उपक्रम पर राइस ब्रान आयल सरसों तेल में मिक्स कर मिलावटी सरसों तेल तैयार कर टैगोर ब्रांड से विभिन्न पैकिंग में पैक कर आम जनता को विक्रय हेतु रखा पाया गया।

मौके पर ही सरसों के तेल के विभिन्न टैंकरों से 4 नमूने लिए गए एवं दो नमूने टैगोर ब्रांड के 1 लीटर में 15 किलो की पैकिंग से लिए गए। मौके पर राइस ब्रान सरसों के तेल में मिक्स होना पाया गया एवं मिलावट का शक प्रबल होने के कारण जांच रिपोर्ट आने तक शेष बचे खाद्य तेल 15—15 किलो के 766 sealed Tin व एक 1 लीटर की 600 सील्ड बोतलें को मौके पर ही सीज किया गया। शेष बचे खाद्य तेल 37 टन सरसों का तेल व 40 टन राइस ब्रान ऑयल को जप्त कर नमूनों की जांच रिपोर्ट आने तक उपयोग में न लेने हेतु खाद्य कारोबारी को पाबंद किया गया।

इसके अलावा वीकेआई में ही जयपुर स्थित सूर्या इंटरप्राइजेज के यहां जांच करते हुए मिर्च पाउडर, हल्दी पाउडर और धनिया पाउडर का नमूना लेकर 735 किलोग्राम धनिया पाउडर सीज किया।

Related posts

2910 किमी सड़कों का नवीनीकरण होगा, पीएमजीएसवाई के तहत मिली 308 करोड़ की राशि स्वीकृत

admin

राजस्थान सरकार ने ऑक्सीजन की सुचारू आपूर्ति के लिए 2700 ऑक्सीजन कन्संट्रेटर्स का कार्यादेश जारी किया, 3 दिन बाद हो सकेगी आपूर्ति

admin

राजस्थानः 5 अगस्त से लेकर 18 सितंबर तक आयोजित होंगे शहरी एवं ग्रामीण ओलंपिक खेल..सीएस ने तैयारियां समय पर करने के निर्देश दिये

Clearnews