जयपुरसम्मान

राजस्थान साहित्य अकादमी का पुरस्कार-सम्मान समारोह शुक्रवार को, कला, साहित्य, संस्कृति एवं पुरातत्व मंत्री देंगे पुरस्कार, ओटीएस में प्रदेशभर से जुटेंगे साहित्यप्रेमी

राजस्थान साहित्य अकादमी का वार्षिक पुरस्कार सम्मान समारोह 2022-23 हरिश्चंद्र माथुर राजस्थान राज्य लोक प्रशासन संस्थान (ओटीएस) के भगवत सिंह मेहता सभागार में शुक्रवार 19 मई को अपराह्न 3ः30 बजे से आयोजित होगा। अकादमी सचिव बसंत सिंह सोलंकी ने बताया कि कार्यक्रम में कला, साहित्य, संस्कृति एवं पुरातत्व मंत्री डॉ बीडी कल्ला बतौर मुख्य अतिथि पुरस्कार वितरित करेंगे। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता साहित्यकार-चिंतक प्रोफेसर अपूर्वानंद होंगे एवं अध्यक्षता राजस्थान साहित्य अकादमी अध्यक्ष दुलाराम सहारण करेंगे। विशिष्ठ अतिथि साहित्यकार डॉ हेतु भारद्वाज, राजस्थान राज्य गांधी स्मारक निधि के मंत्री धर्मवीर कटेवा, शांति एवं अहिंसा निदेशालय के निदेशक मनीष कुमार शर्मा रहेंगे। समारोह में मीरां पुरस्कार, रांगेय राघव पुरस्कार, सुधीन्द्र पुरस्कार, देवीलाल सामर पुरस्कार, देवराज उपाध्याय पुरस्कार, कन्हैयालाल सहल पुरस्कार, शंभूदयाल सक्सेना पुरस्कार, सुमनेश जोशी पुरस्कार, परदेशी पुरस्कार, चंद्रदेव शर्मा पुरस्कार एवं सुधा गुप्ता पुरस्कार का वितरण किया जाएगा। इस खास मौके पर विशिष्ठ साहित्यकार सम्मान से प्रदेश के कई ख्यातनाम साहित्यकारों को सम्मानित किया जाएगा।
इन साहित्यकारों को मिलेगा सम्मान
2022-23 के वार्षिक पुरस्कारों के तहत कथा एवं उपन्यास विधा में दिया जाने वाला रांगेय राघव पुरस्कार बांसवाड़ा निवासी भरत चंद्र शर्मा को उपन्यास ‘पीर परबत-सी’ के लिए दिया जाएगा। काव्य विधा के लिए दिया जाने वाला सुधींद्र पुरस्कार जयपुर के कवि मायामृग को कविता संग्रह ‘मुझमें मीठा तू हैं’ के लिए तथा एकांकी-नाटक के लिए दिया जाने वाला देवीलाल सामर पुरस्कार जयपुर निवासी अजय अनुरागी को नाट्य कृति ‘रांग नंबर’ के लिए दिया जाएगा। आलोचना क्षेत्र का प्रतिष्ठित देवराज उपाध्याय पुरस्कार भरतपुर मूल के राजाराम भादू को आलोचना-कृति ‘कविता के आयाम’ को तथा विविध विधाओं का कन्हैयालाल सहल पुरस्कार जयपुर के व्यंग्यकार यश गोयल को कृति ‘नामुमकिन नेता’ के लिए दिया जाएगा। बाल साहित्य के क्षेत्र का शम्भूदयाल सक्सेना पुरस्कार कांकरोली की कुसुम अग्रवाल को बाल एकांकी पुस्तक ‘हम सब एक हैं’ के लिए दिया जाएगा। ये सभी पुरस्कार इकतीस हजार रुपये की राशि के हैं। सचिव सोलंकी के अनुसार इक्कीस हजार रुपए की राशि वाला प्रथम प्रकाशित कृति सुमनेश जोशी पुरस्कार उदयपुर निवासी कथाकार तराना परवीन को कहानी संग्रह ‘एक सौ आठ’ के लिए दिया जाएगा।
नवोदित साहित्यकारों को भी सम्मानित करेगी अकादमी
विद्यालय स्तरीय परदेशी पुरस्कार कविता के लिए महारानी गायत्री देवी कन्या विद्यालय, जयपुर की प्राचा शर्मा को ‘सागर मोती एवं अन्य कविताएं’ के लिए, परदेशी कहानी पुरस्कार जवाहर नवोदय विद्यालय, पल्लू-हनुमानगढ़ की दिव्या सानप को कहानी ‘खुशी के आंसू’ के लिए, परदेशी निबंध पुरस्कार राउमावि अमरपुरा-उदयपुर की हर्षिता मीणा को निबंध ‘नवाचारों का उद्भव’ के लिए तथा परदेशी लघुकथा पुरस्कार राजकीय सार्दुल उमावि बीकानेर के अरमान नदीम की लघुकथा ‘असली ताकत’ के लिए दिया जाएगा। महाविद्यालय स्तरीय चंद्रदेव शर्मा कविता पुरस्कार राजकीय लोहिया महाविद्यालय चूरू के हिमांशु भारद्वाज को ‘स्पृहा और अन्य कविताएं’ के लिए, चंद्रदेव शर्मा कहानी पुरस्कार इक्कीस कॉलेज गोपल्याण-लूणकरणसर की निर्मला शर्मा को कहानी ‘कोई चारा नहीं’ के लिए, चंद्रदेव शर्मा एकांकी पुरस्कार मां जालपा देवी राजकीय महाविद्यालय तारानगर की तनिष्का पड़िहार की एकांकी ‘जागो प्यारे, जागो’ के लिए, चंद्रदेव शर्मा निबंध पुरस्कार सोनादेवी सेठिया कन्या महाविद्यालय सुजानगढ की मैना कंवर को निबंध ‘विगत और संभावनाएं’ के लिए दिया जाएगा। सुधा गुप्ता महाविद्याल स्तरीय कविता पुरस्कार महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय जोधपुर की सूरज कुमारी को ‘प्रकृति की आवाज और अन्य कविताएं’ के लिए दिया जाएगा। उल्लेखनीय है कि उक्त सभी पुरस्कारों के तहत पांच हजार रुपये प्रति पुरस्कार प्रदान किए जाते हैं।
कई ख्यातनाम साहित्यकारों को मिलेगा विशिष्ट साहित्यकार सम्मान
इस खास अवसर पर विशिष्ट साहित्यकार सम्मानों से भी ख्यातनाम साहित्यकारों को पुरस्कृत किया जाएगा। अकादमी सचिव डॉ सोलंकी के अनुसार अजंता देव जयपुर, अतुल चतुर्वेदी कोटा, डॉ अनिता वर्मा कोटा, कुसुम मेघवाल उदयपुर, कैलाश मनहर मनोहरपुरा, गोपाल माथुर अजमेर, गोरधनसिंह शेखावत सीकर, जवरीमल्ल पारख जोधपुर, जीवन सिंह मानवी अलवर, फारूख आफरीदी जयपुर, बख्शीश सिंह अजमेर, डॉ महेंद्र भानावत उदयपुर, मालचंद तिवाड़ी बीकानेर, राजन निर्माेही जावा जोधपुर, डॉ रामकुमार घोटड़ सादुलपुर, रामस्वरूप किसान परलीका, राजेंद्र कसवां झुंझुनू, रेवतीरमण शर्मा अलवर, शिवराज छंगाणी बीकानेर, विद्या पालीवाल उदयपुर, डॉ सत्यनारायण जोधपुर, सावित्री चौधरी जयपुर, हबीब कैफी जोधपुर, हरिराम मीणा बामनवास, हसन जमाल जोधपुर को वर्ष 2022-23 का विशिष्ट साहित्यकार सम्मान दिया जाएगा। इस सम्मान के तहत प्रत्येक को इक्यावन हजार रुपये की राशि प्रदान की जाएगी।

Related posts

अन्य प्रदेशों की खनिज खोज,खनन, ब्लॉक नीलामी प्रक्रिया का होगा तुलनात्मक अध्ययन(comparative study),राजस्थान की व्यवस्था होगी सरल व पारदर्शी(simple and transparent)

admin

उत्तर प्रदेश (UP) में रणछोड़ हुई कांग्रेस (Congress), योगी की (Yogi’s) चिंता (concern) बढ़ी, अखिलेश ने ली राहत की सांस (sigh of relief) !

admin

अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर महिलाओं को रोडवेज बसों में नि:शुल्क यात्रा सुविधा

admin