जयपुर

हसनपुरा क्षेत्र में युवक और युवती की हत्या, हत्यारा भाई पहुंचा थाने, पुलिस ने लिया हिरासत में

जयपुर। राजधानी के सदर थाना इलाके में मेहरों का मौहल्ला, हसनपुरा क्षेत्र में एक युवक और युवती की गुरुवार को नृशंस हत्या दी गई। हत्या करने के बाद हत्यारा स्वयं थाने पर पहुंचा और उसने पुलिस को सोनू नाम के युवक और अपनी बहन पूनम की हत्या करने की बात बताई।

पुलिस को दिए इकबालिया बयान में हत्याने ने कहा कि मैने दोनों को मार दिया। लाश उठवा लेना। तड़के जब वह थाने पहुंचा और बयान दिए तो पुलिसवालों के पैरों तले जमीन सरक गई। हत्या की इस वारदात के बाद पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है।

हत्याकांड के बाद पुलिस ने फोरेसिंक टीम को मौके पर बुलाया और घटनास्थल की जांच कराई। पुलिस ने बताया कि धारदार हथियार से हत्या की गई। सोनू के सिर पर गंभीर वार किए गए और पूनम के सिर में भी धारदार हथियार से कई बार चोट की गई है। दोनों के खून से सने शव पुलिस ने बरामद किए हैं।

पुलिस ने बताया कि हत्या करने वाला और दोनो मृतक मेहरों का मौहल्ला, हसनपुरा क्षेत्र के रहने वाले हैं। तीनों किराए से रह रहे थे। हत्या क्यों की गई इस बारे में पुलिस पड़ताल कर रही है।

Related posts

माइनर मिनरल के 630 खनन प्लाटों की भारत सरकार के पोर्टल पर 6 दिसंबर से ई-नीलामी

admin

राजस्थान का स्वास्थ्य बजट (Health budget) ग्रामीणों पर नहीं, विज्ञापनों (Advertisments) खर्च, 11 लाख से अधिक डोज बर्बाद, राज्य सरकार जनता से मांगे माफीः कर्नल राज्यवर्धन

admin

भाजपा के अविश्वास पर कांग्रेस लाएगी विश्वास प्रस्ताव

admin