जयपुर। होली पर शराब पीकर हुड़दंग मचाने वालों को सावधान हो जाना चाहिए, क्योंकि होली पर बाजार में ब्रांडेड नकली शराब की खेप आ सकती है, जो त्योहारी खुशियों के माहौल में शराबियों के घरों में मातम मनवा सकती है।
आबकारी आयुक्त चेतन देवड़ा के निर्देशन में चल रहे विशेष अभियान के तहत मंगलवार को आबकारी निरोधक दल ने उदयपुर जिले के सलूम्बर क्षेत्र में बड़ी कार्रवाई करते हुए नकली अंग्रेजी शराब बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़ करते हुए भारी मात्रा में नकली शराब व निर्माण सामग्री जब्त की। जानकारी के अनुसार यहां होली के अवसर पर यह नकली शराब बेचने की तैयारी थी।
अतिरिक्त आबकारी अधिकारी जीतेंद्र सोढ़ा ने बताया कि सलूम्बर के खरका क्षेत्र में नाकाबंदी के दौरान एक मारूति वेन को रोक कर तलाशी ली गई तो उसमें एक नामी ब्रांड की अंग्रेजी शराब के 10 कार्टन पाए गए। पूछताछ में पता चला कि खरका गांव में ही एक अवैध फैक्ट्री में यह नकली शराब बनाई गई है। बताए स्थान पर दबिश देने पर भारी मात्रा में उक्त ब्रांड की नकली शराब बनाने में उपयोगी सामग्री बरामद की गई।
मौके से 50 लीटर स्पिरिट, उसी ब्रांड के 25 कार्टन व 1680 पव्वे नकली शराब मिली। इसके अलावा पेकिंग के लिए 730 गत्ता कार्टन, एक ड्रम, 3580 ढक्कन, 2450 मोनो केप, 2975 लेबल, 250 मिलीलीटर कलर, 500 मिलीलीटर एसेंस, 200 खाली पव्वे बरामद किए गए।
सोढ़ा ने बताया कि खरका निवासी नरेंद्र सिंह पुत्र लक्ष्मण सिंह को गिरफ्तार किया गया है। उसने बताया कि होली के त्यौहार को देखते हुए क्षेत्र में यह नकली शराब खपाने की तैयारी थी।