जयपुर

10 दिन की साधना (sadhana) पूरी, दिल्ली लौटे केजरीवाल (Kejriwal)

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की जयपुर में चल रही साधना (sadhana) बुधवार को पूरी (completed) हो गई। 10 दिनों की साधना करने के बाद वह बुधवार को दिल्ली लौट गए। केजरीवाल विपश्यना केंद्र से जयपुर एयरपोर्ट के लिए रवाना हुए। इस साधना से केजरीवाल (Kejriwal) को कितना लाभ मिला, यह आने वाला समय बताएगा।

इस दौरान उन्होंने केंद्र में की कई साधना की रसीद भी कटाई। यह केजरीवाला का गैर राजनीतिक कार्यक्रम था जिसमें वे किसी से भी नहीं मिले। साधना पूरी होते ही चुपचाप दिल्ली चले गए।

पिछले 10 दिनों से केजरीवाल जयपुर से करीब 10 किलोमीटर दूर आगरा रोड पर घने जंगलों के बीच बने विपश्यना ध्यान केंद्र (धम्म थली) में साधना में लीन थे। यहां आम लोगों का प्रवेश नहीं है। सिर्फ साधक और साधना केंद्र से जुड़े सेवक ही विपश्यना केंद्र में जाने की इजाजत है।

वे यहां मोबाइल, टीवी, अखबार, लैपटॉप जैसी सुविधाओं से दूर रहे। केंद्र से बाहर आने के बाद लोगों ने उनके साथ फोटो भी खिंचवाई। हालांकि, केजरीवाल ने किसी से बात नहीं की। वे केंद्र से सीधे एयरपोर्ट के लिए रवाना हुए।

Related posts

पीड़ित मानवता की सेवा ही सबसे बड़ा धर्म-मिश्र

admin

दिग्विजय सिंह (Digvijay Singh) ने केंद्र सरकार (central government) पर साधा निशाना, मुंद्रा बंदरगाह (Mundra Port) मामले की जांच की मांग उठाई

admin

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियन न्यूजीलैंड (New Zealand) को भारत (India) ने दूसरे टेस्ट (second test) में चटाई धूल

admin