जयपुर

10 दिन की साधना (sadhana) पूरी, दिल्ली लौटे केजरीवाल (Kejriwal)

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की जयपुर में चल रही साधना (sadhana) बुधवार को पूरी (completed) हो गई। 10 दिनों की साधना करने के बाद वह बुधवार को दिल्ली लौट गए। केजरीवाल विपश्यना केंद्र से जयपुर एयरपोर्ट के लिए रवाना हुए। इस साधना से केजरीवाल (Kejriwal) को कितना लाभ मिला, यह आने वाला समय बताएगा।

इस दौरान उन्होंने केंद्र में की कई साधना की रसीद भी कटाई। यह केजरीवाला का गैर राजनीतिक कार्यक्रम था जिसमें वे किसी से भी नहीं मिले। साधना पूरी होते ही चुपचाप दिल्ली चले गए।

पिछले 10 दिनों से केजरीवाल जयपुर से करीब 10 किलोमीटर दूर आगरा रोड पर घने जंगलों के बीच बने विपश्यना ध्यान केंद्र (धम्म थली) में साधना में लीन थे। यहां आम लोगों का प्रवेश नहीं है। सिर्फ साधक और साधना केंद्र से जुड़े सेवक ही विपश्यना केंद्र में जाने की इजाजत है।

वे यहां मोबाइल, टीवी, अखबार, लैपटॉप जैसी सुविधाओं से दूर रहे। केंद्र से बाहर आने के बाद लोगों ने उनके साथ फोटो भी खिंचवाई। हालांकि, केजरीवाल ने किसी से बात नहीं की। वे केंद्र से सीधे एयरपोर्ट के लिए रवाना हुए।

Related posts

दिल्ली-जयपुर राजमार्ग पर कूकस स्थित रीको औद्योगिक क्षेत्र में आग, समय रहते किया नियंत्रित

admin

नहीं रहे बनस्थली विद्यापीठ (Banasthali Vidyapeeth) के वाइस चांसलर (Vice Chancellor) प्रो. आदित्य शास्त्री, जयपुर के फोर्टिस अस्पताल में 24 मई को निधन

admin

शहरी सरकार बनते ही शुरू हुआ रार

admin