जयपुर

10 दिन की साधना (sadhana) पूरी, दिल्ली लौटे केजरीवाल (Kejriwal)

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की जयपुर में चल रही साधना (sadhana) बुधवार को पूरी (completed) हो गई। 10 दिनों की साधना करने के बाद वह बुधवार को दिल्ली लौट गए। केजरीवाल विपश्यना केंद्र से जयपुर एयरपोर्ट के लिए रवाना हुए। इस साधना से केजरीवाल (Kejriwal) को कितना लाभ मिला, यह आने वाला समय बताएगा।

इस दौरान उन्होंने केंद्र में की कई साधना की रसीद भी कटाई। यह केजरीवाला का गैर राजनीतिक कार्यक्रम था जिसमें वे किसी से भी नहीं मिले। साधना पूरी होते ही चुपचाप दिल्ली चले गए।

पिछले 10 दिनों से केजरीवाल जयपुर से करीब 10 किलोमीटर दूर आगरा रोड पर घने जंगलों के बीच बने विपश्यना ध्यान केंद्र (धम्म थली) में साधना में लीन थे। यहां आम लोगों का प्रवेश नहीं है। सिर्फ साधक और साधना केंद्र से जुड़े सेवक ही विपश्यना केंद्र में जाने की इजाजत है।

वे यहां मोबाइल, टीवी, अखबार, लैपटॉप जैसी सुविधाओं से दूर रहे। केंद्र से बाहर आने के बाद लोगों ने उनके साथ फोटो भी खिंचवाई। हालांकि, केजरीवाल ने किसी से बात नहीं की। वे केंद्र से सीधे एयरपोर्ट के लिए रवाना हुए।

Related posts

राजस्थानः लैब टेक्नीशियन एवं सहायक रेडियोग्राफर के 2751 अभ्यर्थियों के पदस्थापन आदेश जारी

Clearnews

राजस्थान का परिवहन विभाग बकाया राशि जमा नहीं कराने वाले वाहन स्वामियों को जारी करेगा नोटिस

admin

नगरीय विकास कर (urban development tax) नहीं जमा कराने पर जयपुर (jaipur) के संगम टावर (Sangam Tower) और मोती महल सिनेमा (Moti Mahal Cinema) कुर्क (attached)

admin