जयपुर

10 दिन की साधना (sadhana) पूरी, दिल्ली लौटे केजरीवाल (Kejriwal)

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की जयपुर में चल रही साधना (sadhana) बुधवार को पूरी (completed) हो गई। 10 दिनों की साधना करने के बाद वह बुधवार को दिल्ली लौट गए। केजरीवाल विपश्यना केंद्र से जयपुर एयरपोर्ट के लिए रवाना हुए। इस साधना से केजरीवाल (Kejriwal) को कितना लाभ मिला, यह आने वाला समय बताएगा।

इस दौरान उन्होंने केंद्र में की कई साधना की रसीद भी कटाई। यह केजरीवाला का गैर राजनीतिक कार्यक्रम था जिसमें वे किसी से भी नहीं मिले। साधना पूरी होते ही चुपचाप दिल्ली चले गए।

पिछले 10 दिनों से केजरीवाल जयपुर से करीब 10 किलोमीटर दूर आगरा रोड पर घने जंगलों के बीच बने विपश्यना ध्यान केंद्र (धम्म थली) में साधना में लीन थे। यहां आम लोगों का प्रवेश नहीं है। सिर्फ साधक और साधना केंद्र से जुड़े सेवक ही विपश्यना केंद्र में जाने की इजाजत है।

वे यहां मोबाइल, टीवी, अखबार, लैपटॉप जैसी सुविधाओं से दूर रहे। केंद्र से बाहर आने के बाद लोगों ने उनके साथ फोटो भी खिंचवाई। हालांकि, केजरीवाल ने किसी से बात नहीं की। वे केंद्र से सीधे एयरपोर्ट के लिए रवाना हुए।

Related posts

कोरोना के कारण बदली-बदली नजर आएंगी विधानसभा की व्यवस्थाएं

admin

खनिज विभाग की एमनेस्टी योजना लागू

admin

गहलोत (Gehlot) की तबीयत खराब नहीं होती तो अब तक हो गया होता मंत्रिमंडल विस्तार (Cabinet Expansion) : माकन

admin