जयपुर

राजस्थान रोडवेज के बस स्टैण्ड पर स्थित कैन्टीन स्टॉल लाइसेन्सधारियों को मई-2021 की लाइसेन्स फीस में शत-प्रतिशत छूट

राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम (राजस्थान रोडवेज) द्वारा बस स्टैण्ड पर स्थित कैन्टीन स्टॉल लाइसेन्स धारियों को मई-2021 की लाइसेन्स फीस में शत-प्रतिशत छूट प्रदान की गई है। राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम के अध्यक्ष एवं प्रबन्ध निदेशक राजेश्वर सिंह ने यह जानकारी देते हुए बताया कि कोविड-19 महामारी के कारण प्रदेश व निकटवर्ती प्रदेशों  में लॉकडाउन के कारण हालात सामान्य नही होने से बस संचालन कम या पूरी तरह से नहीं होने के कारण रोडवेज के बस स्टैण्डों पर स्थित कैन्टीन स्टॉल लाइसेन्सधारियों को हो रहे नुकसान को देखते हुये मई-2021 के देय लाइसेन्स फीस में शत-प्रतिशत की छूट प्रदान की गई है। 

आदिवासियों को रोडवेज की बसों मिलेगी 25 प्रतिशत की यात्रा किराये में छूट

राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम के अध्यक्ष एवं प्रबन्ध निदेशक राजेश्वर सिंह ने बताया कि आदिवासियों को आदिवासी क्षेत्र यथा डूंगरपुर, बांसवाडा, उदयपुर, चित्तौड़, सिरोही, प्रतापगढ़, राजसमन्द, पाली (फालना) एंव बांरा जिले में शाहबाद एवं किशनगंज आदि क्षेत्र में राजस्थान रोडवेज द्वारा संचालित सभी साधारण बस सेवाओं में यात्रा करने वाले आदिवासियों को यात्री किराए में 25 प्रतिशत रियायत देय होगी।

सिंह ने यह भी बताया कि बताया कि राजस्थान रोड़वेज द्वारा आदिवासी क्षेत्रों में आदिवासियों द्वारा साधारण बसों में यात्रा करने पर 25 प्रतिशत की रियायत के लिये आदिवासी पहचान पत्र दिखाकर दी जा रही थी। आदेश के बाद आदिवासियों को आदिवासी क्षेत्र में संचालित होने वाली सभी साधारण बसों में 25 प्रतिशत रियायत मिलेगी।

Related posts

राजस्थान के पर्यटन क्षेत्र में निवेश की अपार संभावनाएं, 14 हजार करोड़ रुपये के निवेश की संभावनाः सीएम भजन लाल शर्मा

Clearnews

जयपुर परकोटे में विरासत संरक्षण को यूनेस्को बता रहा दक्षिण एशिया के लिए रोल मॉडल, नियमों की उड़ रही धज्जियां

admin

समय कम, इसलिए दिखाया जा रहा दम, राजे ने धार्मिक यात्रा के बहाने दिखाए तेवर, निकाले जा रहे कई सियासी मायने

admin