जयपुर

12 वर्ष बाद स्मारकों के गाइड्स के शुल्क में वृद्धि का अनुमोदन, महंगाई को देखते हुए बढ़ाई गई दरें

जयपुर। राज्य सरकार ने संवेदनशील निर्णय लेते हुए स्मारकों के पथ प्रदर्शकों (गाइड्स) द्वारा पर्यटकों से लिए जाने वाले शुल्क की दरों में वृद्धि का कला, साहित्य, संस्कृति एवं पुरातत्व मंत्री बी डी कल्ला ने बुधवार को शासन सचिवालय में आयोजित बैठक में अनुमोदन किया।

कल्ला ने कहा कि वर्तमान समय में जीवन निर्वाह की वस्तुओं की मूल्य वृद्धि और महंगाई को मद्देनजर रखते हुए दरों को बढ़ाए जाने का निर्णय किया गया है। इससे पूर्व स्मारकों के पथ प्रदर्शकों की शुल्क दरें वर्ष 2010 में निर्धारित की गई थीं, जिन्हें बढ़ाया जा रहा है। गाइड एसोसिएशन की मांगों को पूरा करते हुए एक से 4 पर्यटकों की संख्या पर पथ प्रदर्शक का शुल्क 200 रुपए से बढ़ाकर 400 रुपए किया गया है। इसी प्रकार 5 से 15 पर्यटकों पर शुल्क राशि 300 रुपए से बढ़ाकर 600 रुपए की गई है तथा 16 से 35 पर्यटकों की संख्या पर शुल्क 1000 रुपए निर्धारित किया गया है जो पूर्व में 400 रुपए था।

स्वतंत्रता सेनानियों के संस्मरणों के संकलन का किया विमोचन

इस अवसर पर कल्ला ने राजस्थान राज्य अभिलेखागार, बीकानेर द्वारा तैयार राजस्थान के स्वतंत्रता सेनानियों के साक्षात्कार संस्मरण पर आधारित वीडियो संकलन का विमोचन किया। उन्होंने कहा कि आजादी की अमृत महोत्सव के अवसर पर स्वतंत्रता संग्राम में देशभक्ति, त्याग और साहस के जज्बे की मशाल जलाए रखने वाले स्वतंत्रता सेनानियों के ये संस्मरण प्रदेशवासियों को प्रेरित करेंगे। स्वतंत्रता सेनानियों के योगदान को यह कृतज्ञ राष्ट्र हमेशा याद रखेगा।

पुरातत्व एवं संग्रहालय विभाग के निदेशक डॉ महेंद्र खडग़ावत ने बताया कि वीडियो संकलन में प्रदेश के 40 स्वतंत्रता सेनानियों के साक्षात्कार सम्मिलित किए गए हैं। उन्होंने बताया कि आजादी के अमृत महोत्सव पर स्वतंत्रता सेनानियों के साक्षात्कार को संकलित करने का यह अभिनव प्रयास किया गया है। महिला एवं पुरुष स्वतंत्रता सेनानियों के साक्षात्कार आने वाले समय में भी संरक्षित रहेंगे और सदैव प्रेरणा देते रहेंगे।

Related posts

बाडेबंदी में विधायकों को कराए जाएंगे नोटिस तामील

admin

श्री कान्यकुब्ज ब्राह्मण विकास समितिः दीपावली स्नेह मिलन समारोह में स्वर्गीय पंडित शांति स्वरूप अग्निहोत्री द्वारा संकलित पुस्तकें समाज को भेंट, वाचनालय का उद्घाटन

Clearnews

राजस्थान में सरकार का बड़ा एक्शन, मुआवजा नीति में परिवर्तन..इस चीज पर लगा दी रोक

Clearnews