राजनीति

छह निगमों में 12 प्रत्याशी, सेंधमारी की तैयारी

भाजपा-कांग्रेस ने घोषित किए नाम, घोषणा के साथ ही शुरू हुए विवाद

जयपुर। जयपुर, जोधपुर और कोटा नगर निगमों में महापौर पद होने वाली टक्कर के लिए अब तस्वीर साफ हो गई है। भाजपा और कांग्रेस ने अपने-अपने नाम घोषित कर दिए हैं और इसी के साथ महापौर पद के लिए चुनावी मैदान तैयार हो गया है। महापौर पद के सभी दावेदारों ने 3 बजे से पहले अपने नामांकन दाखिल कर दिए।

छह निगमों के लिए 12 प्रत्याशियों के नामांकन सामने आए हैं, ऐसे में कहा जा रहा है कि दोनों ही पार्टियों की ओर से सेंधमारी की पूरी तैयारी है, क्योंकि भाजपा और कांग्रेस को दो-दो निगमों में ही स्पष्ट बहुमत मिला है। दो निगमों में किसी भी पार्टी को बहुमत नहीं मिला है और यहां निर्दलीय प्रत्याशी नैया पार लगाएंगे। निर्दलियों के साथ-साथ दोनों पार्टियां एक-दूसरे की बाड़ाबंदी में भी सेंध लगाने की तैयारी में है, क्योंकि जहां स्पष्ट बहुमत है, वहां भी दूसरी पार्टी की ओर से प्रत्याशी मैदान में उतारे गए हैं।


जयपुर में नगर निगम हैरिटेज में कांग्रेस ने मुनेश गुर्जर को अपना उम्मीदवार बनाया है। गुर्जर पिछले बोर्ड में महापौर विष्णु लाटा के समय निगम की उद्यान समिति की चेयरमैन रह चुकी हैं। वहीं भाजपा ने बागी होकर चुनाव लड़ी कुसुम यादव को अपना उम्मीदवार बनाया है। इसके लिए पार्टी ने यादव का छह वर्ष का निष्कासन भी रद्द किया है।

यादव पूर्व बोर्ड में सांस्कृतिक समिति की चेयरमैन रह चुकी है। उनके पति भी पूर्व में पार्षद रह चुके हैं। भाजपा ने यादव को अपना उम्मीदवार बनाया था, लेकिन सिंबल समय पर नहीं मिलने पर यादव ने बागी होकर चुनाव लड़ा था। नगर निगम ग्रेटर के लिए भाजपा ने सौम्या गुर्जर को अपना उम्मीदवार बनाया है। कांग्रेस ने यहां दिव्या सिंह गुर्जर को अपना उम्मीदवार बनाया है।

नामों की घोषणा के साथ ही अब विवादों का पिटारा भी खुल गया है। सबसे पहले कांग्रेस ने ग्रेटर से भाजपा की उम्मीदवार सौम्या गुर्जर पर निशाना साधा। मुख्य सचेतक महेश जोशी ने कहा कि भाजपा ने सेल्फी लेने के विवादों से घिरी पार्षद को मेयर प्रत्याशी बनाया है। जिसे यह नहीं पता कि कहां सेल्फी लेनी है, कहां नहीं, वह प्रत्याशी महापौर बनने के बाद जयपुर का भला कैसे करेगी।

उल्लेखनीय है कि पूर्व भाजपा सरकार के दौरान सौम्या महिला आयोग की सदस्य थी और बलात्कार पीड़िता के साथ सेल्फी लेने के विवाद में वह घिर गई थी और इसी कारण उन्हें पद से भी हटना पड़ा था। वहीं सौम्या के पति का भी भाजपा में काफी विरोध है।


कोटा उत्तर में भाजपा की ओर से संतोष बैरवा को महापौर पद के लिए उम्मीदवार बनाया गया है। वहीं कांग्रेस ने यहां मंजू मेहरा को उम्मीदवार बनाया है। कोटा दक्षिण से भाजपा ने तीन बार से पार्षद विवेक राजवंशी को उम्मीदवार बनाया है तो कांग्रेस ने यहां से राजीव अग्रवाल को अपना प्रत्याशी घोषित किया है।

जोधपुर दक्षिण में भाजपा ने वनिता सेठ को अपना उम्मीदवार बनाया है। इस निगम में भाजपा को बहुमत हासिल है। कांग्रेस ने यहां से पूजा पारीक पर दांव खेला है। जोधपुर उत्तर में भाजपा ने पूर्व महापौर डॉ. संगीता सोलंकी को उम्मीदवार बनाया है। वहीं कांग्रेस ने यहां से कुंती परिहार को अपना प्रत्याशी बनाया है।

Related posts

राजस्थान की सीमाएं खुलीं

admin

कोरोना संक्रमण (corona infection) की रोकथाम के लिए प्रभारी मंत्रियों ने जिलों में संभाली कमान

admin

टीएमसी सांसद द्वारा नकल करने के बाद जगदीप धनखड़ ने लगायी क्लास , सोशल मीडिया पर आलोचनाओं में घिरा विपक्ष

Clearnews