जयपुर

14 वर्षीय बालिका (14 Years old Girl) से दुष्कर्म मामले में चार आरोपी (4 Accused) गिरफ्तार (Arrest)

राजधानी जयपुर की सोडाला थाना पुलिस ने 14 वर्षीय बालिका (14 Years old Girl) से दुष्कर्म के चारों आरोपियों (4 Accused) को शुक्रवार को गिरफ्तार (Arrest) कर लिया है। फिलहाल आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।

पुलिस उपायुक्त जयपुर (दक्षिण) हरेंद्र कुमार महावर ने बताया कि 28 जुलाई की रात माता-पिता की गैरमौजूदगी में रात करीब 12 बजे पड़ोस में रहने वाले नवीन मेहरा, पवन मेहरा, आकाश शर्मा और अमन यादव पीडित लड़की के घर में घुस गए। आरोपियों ने चाकू की नोक पर नाबालिग से बारी-बारी रेप किया और फिर फरार हो गए।

इसके बाद पीड़ित लड़की के पिता की रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज कर चारों आरोपियों को सुशीलपुरा द्रव्यवती नाले के पास अंधेरे में बनी दिवार के पास छुपकर जयपुर से बाहर भागने की योजना बनाते हुए पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

Related posts

Rajasthan: पशुओं के इलाज के लिए मोबाइल वेटरिनरी यूनिट शुरू

Clearnews

संभागीय उपभोक्ता संरक्षण अधिकारी के चार ठिकानों पर आय से अधिक संपत्ति के मामले में छापे, दो किलो सोने के आभूषण और 13.70 किलो चांदी के आभूषण सहित करोड़ों की संपत्ति मिली

Clearnews

राजस्थान में अवैध खनन (illegal mining) के खिलाफ बड़ी कार्रवाई (Big action), 48 घंटों में राज्यभर में 53 वाहन (vehicles) व मशीनरी (machinery) जब्त

admin