जयपुर

14 वर्षीय बालिका (14 Years old Girl) से दुष्कर्म मामले में चार आरोपी (4 Accused) गिरफ्तार (Arrest)

राजधानी जयपुर की सोडाला थाना पुलिस ने 14 वर्षीय बालिका (14 Years old Girl) से दुष्कर्म के चारों आरोपियों (4 Accused) को शुक्रवार को गिरफ्तार (Arrest) कर लिया है। फिलहाल आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।

पुलिस उपायुक्त जयपुर (दक्षिण) हरेंद्र कुमार महावर ने बताया कि 28 जुलाई की रात माता-पिता की गैरमौजूदगी में रात करीब 12 बजे पड़ोस में रहने वाले नवीन मेहरा, पवन मेहरा, आकाश शर्मा और अमन यादव पीडित लड़की के घर में घुस गए। आरोपियों ने चाकू की नोक पर नाबालिग से बारी-बारी रेप किया और फिर फरार हो गए।

इसके बाद पीड़ित लड़की के पिता की रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज कर चारों आरोपियों को सुशीलपुरा द्रव्यवती नाले के पास अंधेरे में बनी दिवार के पास छुपकर जयपुर से बाहर भागने की योजना बनाते हुए पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

Related posts

स्पेशल हैंडलूम एक्सपो 19 फरवरी से, थीम पवेलियन होगा विशेष, देश के विभिन्न राज्यों के बुनकर होंगें शामिल

admin

एंटी करप्शन डे पर एसीबी की राजस्थान में बड़ी कार्रवाई, सवाईमाधोपुर एसीबी प्रभारी को किया ट्रेप, 80 हजार की बंधी देते हुए जिला परिवहन अधिकारी भी गिरफ्तार

admin

कोरोना और उसकी वैक्सीनेशन के प्रति जागरूकता में भी राजनीति, जयपुर नगर निगम ग्रेटर में अधिकारियों ने जनप्रतिनिधियों को बैठक के लिए बुलाया, नाराज मेयर-डिप्टी मेयर नहीं आए बैठक में

admin