जयपुर

14 वर्षीय बालिका (14 Years old Girl) से दुष्कर्म मामले में चार आरोपी (4 Accused) गिरफ्तार (Arrest)

राजधानी जयपुर की सोडाला थाना पुलिस ने 14 वर्षीय बालिका (14 Years old Girl) से दुष्कर्म के चारों आरोपियों (4 Accused) को शुक्रवार को गिरफ्तार (Arrest) कर लिया है। फिलहाल आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।

पुलिस उपायुक्त जयपुर (दक्षिण) हरेंद्र कुमार महावर ने बताया कि 28 जुलाई की रात माता-पिता की गैरमौजूदगी में रात करीब 12 बजे पड़ोस में रहने वाले नवीन मेहरा, पवन मेहरा, आकाश शर्मा और अमन यादव पीडित लड़की के घर में घुस गए। आरोपियों ने चाकू की नोक पर नाबालिग से बारी-बारी रेप किया और फिर फरार हो गए।

इसके बाद पीड़ित लड़की के पिता की रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज कर चारों आरोपियों को सुशीलपुरा द्रव्यवती नाले के पास अंधेरे में बनी दिवार के पास छुपकर जयपुर से बाहर भागने की योजना बनाते हुए पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

Related posts

बिजली सस्ती रहे इसके लिए राजस्थान अपनाएगा महाराष्ट्र मॉडल

Clearnews

करौली के खोड़ा, डेडरोली, टोडुपुरा और लीलोटी के आयरन ओर ब्लॉकों की ई-नीलामी शुरू

Clearnews

जलवायु (climate) के अनुरूप कम पानी (less water)में अधिक उत्पादन (high production) वाली फसलों (crops) के लिए हो कार्य

admin