जयपुरताज़ा समाचार

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस (International Yog Day) 21 जून 2021: कोरोना (Corona) के मद्देनजर राजस्थान सरकार (Rajasthan Govt.) का घर पर ही रहकर योगाभ्यास करने का आग्रह

राजस्थान के चिकित्सा, स्वास्थ्य और आयुर्वेद मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने 21 जून को आयोजित होने वाले सातवें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 2021 के लिए राज्य के लोगों को बधाई दी है और कोरोना को ध्यान में रखते हुए घर पर ही योगाभ्यास करने का आग्रह किया है।

डॉ. शर्मा ने कहा कि इस वर्ष की थीम ‘योग के साथ रहो, घर पर रहो’ के आधार पर कोरोना गाइडलाइन के साथ घर-घर योगाभ्यास द्वारा ही अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाए। उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय योग दिवस और घर-घर योगाभ्यास के लिए वर्चुअल व इलेक्ट्रॉनिक प्लेटफॉर्म का उपयोग किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि आयुष मंत्रालय की वेबसाइट पर उपलब्ध दिशा-निर्देशों की जानकारी आमजन के साथ सोशल मीडिया पर साझा की जा रही है।

योगाभ्यास की क्या-क्या मुद्राएं हो सकती हैं, इसे लेकर राजस्थान राज्य प्राकृतिक चिकित्सा विकास बोर्ड की ओर से अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर विशेष जानकारी वाला चार्ट भी जारी किया गया है।

Related posts

छह दशकों में अपना मुख्यालय भी नहीं बनवा पाया पुरातत्व विभाग

admin

कोरोना (Corona) महामारी को देखते हुए राजस्थान में वन विभाग घर-घर औषधीय पौधे लगाने को देगा बढ़ावा

admin

भारत (India) की प्रथम महिला प्रधानमंत्री (First woman Prime Minister) के जन्मदिवस पर राजस्थान (Rajasthan) में शुरू होगी उड़ान योजना

admin