जयपुर

कोरोना गाइडलाइन का पालन नहीं करने पर जयपुर में 17 प्रतिष्ठानों को किया सीज

नगर निगम ग्रेटर एवं हैरिटेज जयपुर में मंगलवार को 17 प्रतिष्ठानों पर कोरोना गाइडलाइन का पालन नहीं करने पर सीज की कार्रवाई कर 12 हजार 300 रुपए का जुर्माना वसूल किया गया।

नगर निगम जयपुर हैरिटेज के आदर्श नगर जोन में उपायुक्त रामकिशोर मीणा के नेतृत्व में टीम ने 6 प्रतिष्ठानों को कोरोना गाइडलाइन की पालन नहीं करने पर सीज किया गया। इस दौरान मां पीतांबरा ट्रेडर्स, अजीत सिंह भागासिंह ट्रेडर्स, शंकर एंटरप्राईजेज, संजीवनी मेडिकल स्टोर एंड जनरल स्टोर, बेकरी एंड कैफे सेंटर व मुगल सम्राट होटल को 72 घंटों के लिये सीज किया गया।

नगर निगम ग्रेटर जयपुर के झोटवाड़ा जोन उपायुक्त जगत राजेश्वर के नेतृत्व में टीम ने भारत मीट शॉप, जय गणेश नमकीन भंडार वैशाली नगर, राम पवित्र भोजनालय अजमेर रोड़, ओम स्वीट्स अजमेर रोड़ व जोधपुर मिष्ठान भंडार एवं नमकीन भंडार को कोरोना गाइडलान का पालन नहीं करने पर सीज कर 6 हजार रुपए जुर्माना वसूला।

इसी प्रकार मालवीय नगर जोन में देव फोटोकोपियर्स, जी 4 यादव कॉम्पलेक्स आदर्श बाजार बरकत नगर को भी कोविड गाइडलाइन का पालन नहीं करने पर 72 घंटों के लिये सीज किया गया। अन्य 2 प्रतिष्ठानों पर मास्क व सोशल डिस्टेसिंग की पालन नहीं करने पर 1 हजार 300 रुपए का जुर्माना किया गया।

इसी प्रकार सिविल लाइन जोन के बगड़िया भवन पृथ्वीराज रोड़ पर भी 3 दुकानों पर 3 दिन के लिये सीज किया गया। मुरलीपुरा जोन टीम ने कोरोना गाइडलाइन का पालन नहीं करने एवं सोशल डिस्टेसिंग की पालना नहीं करने पर जाकिर मीट हाउस एवं धनवंतरी ट्रेडिंग कंपनी को 24 घंटे के लिए सीज कर 5 हजार रुपये का जुर्माना वसूला।

Related posts

नहीं रहे कथक उस्ताद (Kathak maestro) व गायक (singer) पद्मविभूषण (Padma Vibhushan) पं. बिरजू महाराज (Birju Maharaj)

admin

राजस्थान में 60 खनन क्षेत्रों में बजरी खनन के लिए केन्द्रीय पर्यावरण मंत्रालय की अनुमति जारी, रियल एस्टेट सहित निर्माण क्षेत्र को मिलेगी बड़ी राहत

admin

जब-जब राजे (Vasundhara Raje) ने आवाज उठाई, सरकार (government) हरकत में आई

admin