जयपुर

18 दिसंबर को जयपुर के 5 हजार कांग्रेस कार्यकर्ता दौसा में भारत जोड़ो यात्रा में होंगे शामिल

जयपुर। खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने रविवार को भारत जोड़ो यात्रा की तैयारियों को लेकर पीसीसी में आयोजित बैठक में कहा कि प्रदेश में राहुल गांधी की यात्रा में लाखों लोग साथ चल रहे हैं। 18 दिसंबर सुबह 6 बजे जयपुर के 5 हजार कांग्रेस कार्यकर्ता राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में दौसा में शामिल होंगे। यह कार्यकर्ता पूरे दिन राहुल गांधी के साथ पदयात्रा में शामिल होंगे।

खाचरियावास ने कहा कि लोगों में बड़ा उत्साह था कि भारत जोड़ो यात्रा राजधानी जयपुर आती लेकिन भारत जोड़ो यात्रा जयपुर नहीं आ रही है इसलिए जयपुर के हजारों कार्यकर्ता 18 दिसंबर को दौसा में शामिल होंगे। खाचरियावास ने कहा कि महंगाई, बेरोजगारी, गरीबी और नफरत की राजनीति खत्म करने के लिए राहुल गांधी आज तक की सबसे बड़ी देश में भारत जोड़ो यात्रा कर रहे हैं। भारत जोड़ो यात्रा का ही परिणाम है कि राजस्थान के सरदार शहर में कांग्रेस पार्टी 27 हजार से ज्यादा अंतर से जीती, हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस की बड़ी जीत हुई, इससे साबित हो गया है पूरा देश भाजपा की मोदी सरकार के जनविरोधी फैसलों से बहुत नाराज दुखी और परेशान है।

इसलिए अब भाजपा का झूठ, फरेब और धोखा नहीं चलेगा। कांग्रेस पार्टी के नेता राहुल गांधी देश की आवाज बनकर सड़कों पर निकले हैं, यात्रा को मिल रहे भरपूर समर्थन से भाजपा घबराई हुई है, दूसरी तरफ भाजपा की जन आक्रोश यात्रा पूरी तरह से फेल हो गई है तथा उसे जनता का कोई जनसमर्थन नहीं मिल रहा है।

खाचरियावास में कहा की भारत जोड़ो यात्रा से जुड़ने के लिए कांग्रेस कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह व्याप्त है। बैठक में कांग्रेस प्रवक्ता मनोज मुदगल ने बताया कि पीसीसी में खाचरियावास के अलावा विधायक गंगा देवी, अमीन कागजी, महापौर मुनेश गुर्जर, विधायक प्रत्याशी-अर्चना शर्मा, सीताराम अग्रवाल, आरआर तिवारी सहित सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Related posts

न्याय अभी अधूरा है, हमले की साजिश रचने वाले पाकिस्तान में छिपे आतंकियों के विरुद्ध कार्रवाई हो। भारत इसके लिए सर्जिकल स्ट्राइक करेः उज्ज्वल निकम

admin

कनाडा से व्हाट्सअप कॉल पर आई धमकी, बेटे को गोली मारने की बात कहकर जयपुर के बिजनेसमैन से मांगी 2 करोड़ की फिरौती

admin

राजस्थान (Rajasthan) में अतिवृष्टि (Excess rain) से 3 लाख 69 हजार हेक्टेयर में फसल (Crop) प्रभावित, कृृषि मंत्री के किसानों को मुआवजा (Compensation) दिलवाने के निर्देश

admin