जयपुर

सैलानियों के सामने भिड़ गईं रणथम्भौर टाइगर रिजर्व की 2 बाघिनें ऋद्धि और सिद्धि

रणथम्भौर टाइगर रिजर्व में बाघों के बीच संघर्ष का दौर जारी है। बीते सप्ताह की तरह ही मंगलवार 19 जनवरी को टी-84 बाघिन की दोनों बेटियां ऋद्धि और सिद्धि के बीच जोरदार संघर्ष देखने को मिला। लोगों के बीच इस संघर्ष का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। बीते सप्ताह मंगलवार को ये दोनों बाघिन टाइगर रिजर्व के जोन नंबर 4 में आपस में भिड़ गई थीं।

19 जनवरी की शाम रणथम्भौर टाइगर रिजर्व के जोन नं. 3 में दो बाघिनें ऋद्धि-सिद्धि आपस में भिड़ गईं

इस बार दो-दो वर्ष की ये दोनों बाघिनें सैलानियों के सामने ही संघर्ष में खतरनाक ढंग से उलझ गईं। राजस्थान के वन विभाग के अधिकारियों से प्राप्त जानकारी के मुताबिक बाघ अक्सर अपने क्षेत्र को लेकर संघर्ष करते रहते हैं। पिछले दिनों अपने क्षेत्र के आधिपत्य को लेकर बाघिन ऋद्धि अपनी मां टी-84 से भी भिड़ चुकी है। जब से ऋद्धि और सिद्धि आपस में झगड़ने लगी हैं, वन विभाग ने इनकी निगरानी बढ़ा दी है।

Related posts

जयपुर के हरमाडा-बढारणा क्षेत्र को मिलेगा बीसलपुर का पानी

admin

राजस्थान जैसी योजनाएं पूरे देश में कहीं भी नहीं, आगामी बजट में और मजबूत करेंगे: गहलोत

admin

1976 में इंदिरा गांधी के कारण जिन पटवा हवेलियों को संरक्षित किया गया, कांग्रेस सरकार में उन्हीं हवेलियों की सूरत बिगाड़ने में जुटा पुरातत्व विभाग

admin