जयपुर

सैलानियों के सामने भिड़ गईं रणथम्भौर टाइगर रिजर्व की 2 बाघिनें ऋद्धि और सिद्धि

रणथम्भौर टाइगर रिजर्व में बाघों के बीच संघर्ष का दौर जारी है। बीते सप्ताह की तरह ही मंगलवार 19 जनवरी को टी-84 बाघिन की दोनों बेटियां ऋद्धि और सिद्धि के बीच जोरदार संघर्ष देखने को मिला। लोगों के बीच इस संघर्ष का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। बीते सप्ताह मंगलवार को ये दोनों बाघिन टाइगर रिजर्व के जोन नंबर 4 में आपस में भिड़ गई थीं।

19 जनवरी की शाम रणथम्भौर टाइगर रिजर्व के जोन नं. 3 में दो बाघिनें ऋद्धि-सिद्धि आपस में भिड़ गईं

इस बार दो-दो वर्ष की ये दोनों बाघिनें सैलानियों के सामने ही संघर्ष में खतरनाक ढंग से उलझ गईं। राजस्थान के वन विभाग के अधिकारियों से प्राप्त जानकारी के मुताबिक बाघ अक्सर अपने क्षेत्र को लेकर संघर्ष करते रहते हैं। पिछले दिनों अपने क्षेत्र के आधिपत्य को लेकर बाघिन ऋद्धि अपनी मां टी-84 से भी भिड़ चुकी है। जब से ऋद्धि और सिद्धि आपस में झगड़ने लगी हैं, वन विभाग ने इनकी निगरानी बढ़ा दी है।

Related posts

1 हजार 24 फ्लैट्स, 111 भूखण्डों के ऑनलाईन आवेदन 6 दिसम्बर तक

admin

परसा कोल ब्लॉक (Parsa Coal Block) को केन्द्रीय पर्यावरण मंत्रालय (environment ministry) से क्लियरेंस, प्रदेश के तापीय विद्युत गृहों (Thermal Power stations) को मिलेगा अतिरिक्त कोयला

admin

जिला अस्पतालों में जीवन रक्षक दवाएं उपलब्ध कराने के निर्देश

admin