जयपुरस्वास्थ्य

21 शहरों के 50 पार्कों में स्थापित होंगे ओपन जिम

जयपुर। आवासन मंडल प्रदेश के 21 शहरों के 50 पार्कों में ओपन जिम बनाने जा रहा है। आवासन आयुक्त पवन अरोड़ा ने बताया कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के ‘स्वस्थ राजस्थान’ के सपने को पूरा करने के लिए राजस्थान आवासन मंडल यह जिम स्थापित करेगा। मंडल द्वारा इन जिमों में इक्यूपमेंट आपूर्ति के लिए 1 करोड़ 50 लाख रूपये की राशि के कार्यादेश जारी कर दिए हैं।

उन्होंने बताया कि ये जिम मंडल के स्वामित्व वाले पार्कों में खोले जाएंगे। इन जिमों के खुलने से मंडल की कॉलोनियों में रहने वाले लोगों के लिए वर्कआउट करने के लिए एक उचित जगह मिलेगी।

ओपन जिम में स्काय वॉकर, लेग प्रेस, सिट अप बोर्ड, रोवर, सर्फ बोर्ड, एयर वॉकर, ट्रिपल हिप ट्विस्टर, चेस्ट प्रेस कम सिटेड पुल्लर, मल्टी फंक्शनल ट्रेनर, शोल्डर बिल्डर, साईकिल, एवं इन्स्ट्रक्शन बोर्ड आदि स्थापित किए जाएंगे।

आवासन आयुक्त ने बताया कि ये ओपन जिम प्रदेश के भिवाडी-3, अलवर-2, अजमेर-4, सीकर-1, प्रताप नगर, जयपुर-5, इन्दिरा गांधी नगर, जयपुर-5, मानसरोवर, जयपुर-5, केबीएस, जोधपुर-5, कोटा-4, दौसा-1, ब्यावर-2, भीलवाड़ा-1, बांसवाड़ा-1, उदयपुर-4, फ लौदी-1, आबू रोड-1, पिंडवाड़ा, सिरोही-1, परतापुर, डुंगरपूर-1, गुलाबपुरा, भीलवाड़ा-1, चित्तौडगढ-1 एवं बड़ी सादडी, चित्तौडग़ढ-1 में स्थापित की जाएगी।

Related posts

ऊंट संरक्षण के लिए 23 करोड़ 65 लाख रुपए की योजना

admin

जयपुर में झोटवाड़ा पुलिया पर ट्रैफिक जाम से आधी राहत, एलिवेटेड रोड का एक हिस्सा खोला गया

Clearnews

सीपीए अधिवेशनः चिदम्बरम ने कहा, यूनिवर्सल वैक्सीनेशन (Universal Vaccination) और वैज्ञानिक दृष्टिकोण (Scientific vision) से ही कोरोना महामारी का मुकाबला संभव

admin