अजमेरअलवरउदयपुरकोटाकोरोनाजयपुरजोधपुरदौसाप्रतापगढ़बाड़मेरबीकानेरश्रीगंगानगरसीकरहनुमानगढ़

22 जून से रोड़वेज बढ़ाएगा बसें

जयपुर। राजस्थान रोडवेज 22 जून से कुछ नए मार्गों पर भी बसों का संचालन शुरू कर देगा। रोडवेज ने अब अधिकाधिक बसें चलाने का निर्णय लिया है।

बसों के संचालन व मार्गों पर गुरुवार को रोडवेज के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक नवीन जैन ने जोनल मैनेजरों, विभागाध्यक्षों और सभी मुख्य प्रबंधकों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए चर्चा की। जैन ने चर्चा में सभी को निर्देशित कियाकि बसों के संचालन में राजस्व के साथ-साथ सभी मुख्य प्रबंधक कोरोना संक्रमण से यात्रियों की सुरक्षा को प्राथमिकता दें।

बसों के सेनेटाइजेशन, थर्मल स्केनिंग, स्टैंडों की साफ-सफाई के लिए ध्यान रखा जाए। 22 जून से लोगों की सुविधा के लिए ज्यादा से ज्यादा बसों का संचालन किया जाना है, इसके लिए मार्गों का सर्वे व लोगों की मांग को ध्यान में रखते हुए मार्ग और समय का विवरण भिजवाएं, जिससे मुख्यालय स्तर पर निर्णय कर बसों का संचालन किया जा सके।

अच्छी प्रगति के लिए उन्होंने बीकानेर आगार के अधिकारियों को बधाई दी। सीकर जोन में बसों की संख्या बढ़ाने की आवश्यकता बताई।

Related posts

नाहरगढ़ फोर्ट (Nahargarh Fort) पर अवैध वाणिज्यिक गतिविधयों (illegal commercial activities) को एनजीटी (NGT) ने माना बेहद गंभीर, अब 6 सदस्यीय प्रिंसिपल बैंच करेगी सुनवाई

admin

डीएलबी अधिकारियों को सता रहा कोरोना का भय

admin

प्रधानमंत्री की ‘परीक्षा पे चर्चा’ से पहले राज्यपाल ने भी राजभवन आए विद्यार्थियों से संवाद किया

admin