अजमेरअलवरउदयपुरकोटाकोरोनाजयपुरजोधपुरदौसाप्रतापगढ़बाड़मेरबीकानेरश्रीगंगानगरसीकरहनुमानगढ़

22 जून से रोड़वेज बढ़ाएगा बसें

जयपुर। राजस्थान रोडवेज 22 जून से कुछ नए मार्गों पर भी बसों का संचालन शुरू कर देगा। रोडवेज ने अब अधिकाधिक बसें चलाने का निर्णय लिया है।

बसों के संचालन व मार्गों पर गुरुवार को रोडवेज के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक नवीन जैन ने जोनल मैनेजरों, विभागाध्यक्षों और सभी मुख्य प्रबंधकों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए चर्चा की। जैन ने चर्चा में सभी को निर्देशित कियाकि बसों के संचालन में राजस्व के साथ-साथ सभी मुख्य प्रबंधक कोरोना संक्रमण से यात्रियों की सुरक्षा को प्राथमिकता दें।

बसों के सेनेटाइजेशन, थर्मल स्केनिंग, स्टैंडों की साफ-सफाई के लिए ध्यान रखा जाए। 22 जून से लोगों की सुविधा के लिए ज्यादा से ज्यादा बसों का संचालन किया जाना है, इसके लिए मार्गों का सर्वे व लोगों की मांग को ध्यान में रखते हुए मार्ग और समय का विवरण भिजवाएं, जिससे मुख्यालय स्तर पर निर्णय कर बसों का संचालन किया जा सके।

अच्छी प्रगति के लिए उन्होंने बीकानेर आगार के अधिकारियों को बधाई दी। सीकर जोन में बसों की संख्या बढ़ाने की आवश्यकता बताई।

Related posts

Jaipur: एसएमएस मेडिकल कॉलेज में सेवारत रेजिडेंट्स को 11 महीने से नहीं मिला वेतन

Clearnews

प्रदेश में 748 कस्टम हायरिंग केन्द्र स्थापित किसानों को सस्ते किराए पर मिल रहे कृषि उपकरण

admin

राजस्व मंत्री (Revenue Minister) हरीश चौधरी बोले, गहलोत के पास 100 से ज्यादा विधायकों (MLA) का समर्थन, नहीं होगा नेतृत्व परिवर्तन

admin