कृषिजयपुर

24 राजीव गांधी बीज विक्रय केंद्र एवं 5 बीज विस्तार केंद्रों का लोकार्पण

राजस्थान बीज निगम अध्यक्ष धीरज गुर्जर ने कहा कि फसलों के अच्छे उत्पादन के लिए उन्नत बीज का सर्वाधिक महत्वपूर्ण योगदान रहता है। उत्तम गुणवत्ता वाला बीज सामान्य बीज की अपेक्षा अधिक कृषि उपज देता है। गुर्जर गुरुवार 27 जुलाई को जयपुर स्थित कृषि पंत भवन में राज्य की कृषि उपज मंडियों में 24 राजीव गांधी बीज विक्रय केंद्र एवं 5 बीज विस्तार केंद्रों का वीडियो कॉन्फ्रेन्स के माध्यम से लोकार्पण कर रहे थे।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि इन केंद्रों पर किसानों को उन्नत एवं उच्च गुणवत्ता का प्रमाणित बीज उचित दर पर मिल सकेगा। साथ ही बीज विस्तार केंद्रों पर दूरस्थ इलाकों में प्रमाणित बीज सुगमता से कम लागत पर मिल सकेगा। धीरज गुर्जर ने कहा कि प्रमाणित बीजों का उपयोग करने से किसानों की पैदावार में वृद्धि होगी। जिससे किसानों की आय बढ़ेगी एवं उनके समय और पैसे की बचत भी होगी।
राजस्थान राज्य बीज निगम के प्रबंध निदेशक जसवंत सिंह ने बताया कि इन विक्रय केंद्रों के माध्यम से राज्य के प्रत्येक किसान को उच्च गुणवत्ता का बीज उपलब्ध करवाया जा सकेगा। उन्होंने बताया कि निगम द्वारा बीज का शत प्रतिशत ग्रो आउट टेस्ट (GOT) करवा कर किसानों को बीज उपलब्ध करवाया जाता है। उन्होंने बताया कि प्रमाणित बीज राज्य के 5 हजार 500 से अधिक जीएसएस एवं केवीएसएस पर भी उपलब्ध करवाया जा रहा है।
इस दौरान राजस्थान राज्य बीज प्रमाणीकरण संस्था निदेशक राम अवतार शर्मा, बीज निगम महाप्रबंधक केसी मीणा, राजस्थान बीज निगम व राजस्थान बीज प्रमाणीकरण संस्था के विभागीय अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। राजस्थान बीज बिक्री केंद्र एवं बीज विस्तार केंद्रों के प्रबंधक और सैकड़ों किसान वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से कार्यक्रम से जुड़े।

Related posts

किसान आंदोलन के बहाने राजस्थान-हरियाणा उपचुनावों में जीत की जमीन तैयार करने आएंगे राहुल गांधी

admin

1 हजार 24 फ्लैट्स, 111 भूखण्डों के ऑनलाईन आवेदन 6 दिसम्बर तक

admin

भीषण कोरोना संक्रमण के बीच जयपुर नगर निगम ग्रेटर का अमानवीय चेहरा (inhuman face) सामने आया, उजाड़े गरीबों के आशियाने

admin