खेलजयपुर

27 वां मथुरादास मथुरा अवार्ड समारोह सम्पन्न

जयपुर। राजस्थान ब्लूज क्रिकेट क्लब की ओर से हर वर्ष राजस्थान कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष एवं राजस्थान सरकार में मंत्री रहे स्वर्गीय मथुरा दास माथुर की स्मृति में उनके जन्म दिवस के अवसर पर होटल हिल्टन में प्रातः 11 बजे एक सादे समारोह में मथुरा दस माथुर अवार्ड सम्पन्न हुआ ।

समारोह में मुख अतिथि डॉ महेश जोशी (मुख्य सचेतक,राजस्थान विधान सभा ), विशिष्ठ अतिथि महेन्द्र शर्मा सचिव आरसीए व राजस्थान ब्लूज क्रिकेट क्लब के अध्यक्ष विनोद माथुर के द्वारा प्रदान किये गये । इस अवसर पर महेश जोशी ने कहा कि कोरोना महामारी के चलते यह अवार्ड समारोह करना आयोजकों के लिए चुनौती पूर्ण कार्य रहा है ।

अवार्ड के तहत सीनियर वर्ग में रु.15000 (पन्द्रह हजार ) तथा जूनियर व् सब जूनियर वर्ग में 7500 (साढ़े सात हजार ) नकद व् सर्टिफिकेट ऑफ़ एक्सीलेंस,स्मृति चिन्ह व् किट बैग प्रदान किये गये।
सीनियर वर्ग में अशोक मेनारिया,जूनियर वर्ग में हितेश पटेल व् सब जूनियर वर्ग में साहिल भाष्कर को अवार्ड से सम्मानित किया गया ।

अशोक मेनारिया यह अवार्ड पाने वाले दूसरे खिलाडी है जिन्होंने यह अवार्ड दूसरी बार प्राप्त किया है इससे पहले पंकज सिंह यह अवार्ड प्राप्त कर चुके है । इस अवसर पर पूर्व रणजी कप्तान संजय व्यास, रोहित झालानी, पूर्व खिलाडी विजेन्द्र यादव, गौरव शर्मा, विलास जोशी, शरद जोशी, मोहम्मद ईकबाल (पूर्व उपाध्यक्ष आरसीए), अनंत व्यास, समीर शर्मा, वंडर क्रिकेट एकडेमी के कोच मनोज चौधरी, अभिषेक सरावगी, एस एस इंटरप्राइजेज के विपुल शर्मा व् कपिल शर्मा के साथ ही अनेक खिलाडी उपस्थित रहे ।

Related posts

पुराने निशान धूमिल हुए तो पुरातत्व विभाग पर लग गया नया निशान

admin

घर-घर औषधि योजना (Door to Door Medicinal Plants Scheme) के तहत 7 दिनों में ही राजस्थान (Rajasthan) के साढ़े चार लाख परिवारों तक पहुंचे औषधीय पौधे (Medicinal Plants)

admin

हैंडबॉल में सैफ खेलों की स्वर्ण पदक विजेता प्राची गुर्जर बनी पुलिस महकमे में उपनिरीक्षक

admin