जयपुर

राजस्थान (Rajasthan) में अगले सत्र से बढ़ सकती हैं एमबीबीएस (MBBS) की 300 सीट (300 seats)

वर्ष 2022 में श्रीगंगानगर, चित्तौडग़ढ़ और धौलपुर में प्रारंभ होंगे नए मेडिकल कॉलेज

राजस्थान (Rajasthan) में शीघ्र ही एमबीबीएस (MBBS) की 300 सीटें (300 seats) राजस्थान में शीघ्र ही एमबीबीएस की 300 सीटें और बढ़ाने के प्रयास किए जा रहे हैं। चिकित्सा शिक्षा सचिव वैभव गालरिया ने बताया कि श्रीगंगानगर, चित्तौडग़ढ़ और धौलपुर में 3 नए राजकीय मेडिकल कॉलेजों का निर्माण कार्य प्रगति पर है। गालरिया ने बताया कि प्रयास किए जा रहे हैं कि इन तीनों मेडिकल कॉलेज में अगले सत्र से एमबीबीएस पाठ्यक्रम को प्रारंभ कर दिया जाए। इस संबंध में शुक्रवार को चिकित्सा शिक्षा भवन में आयोजित वर्चुअल बैठक में विस्तार से चर्चा की गई।

गालरिया की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में श्रीगंगानगर विधायक राजकुमार गौड़ भी सम्मिलित हुए। गौड़ ने कहा कि नए राजकीय मेडिकल कॉलेजों के निर्माण से आम जनता को मिलने वाली चिकित्सा सुविधाओं में वृद्धि होगी। अतिरिक्त मेडिकल कॉलेज के निर्माण में फंड की कमी नहीं आने दी जाएगी। यदि आवश्यकता हुई तो विधायक कोष से अधिकाधिक सहायता उपलब्ध कराई जाएगी।

चिकित्सा शिक्षा आयुक्त शिवांगी स्वर्णकार ने कहा कि नए मेडिकल कॉलेज को प्रारंभ करने से पहले राष्ट्रीय आयुर्विज्ञान आयोग की टीम द्वारा निरीक्षण किया जाता है। चिकित्सा शिक्षा विभाग के प्रयास हैं कि आयोग की टीम द्वारा अगले वर्ष अप्रैल तक निरीक्षण कार्य पूरा कर लिया जाए ताकि मई से संभावित नया सत्र प्रारंभ हो जाए।

उल्लेखनीय है कि राज्य में 16 जिलों में नए राजकीय मेडिकल कॉलेजों की स्थापना का कार्य प्रगति पर है। वर्तमान में राजकीय क्षेत्र के चिकित्सा महाविद्यालयों में एमबीबीएस की 2 हजार 830 सीट हैं। नए चिकित्सा महाविद्यालयों के पहले सत्र को 100 सीट प्रति महाविद्यालय के साथ प्रारंभ किया जा सकता है।

Related posts

पुरातत्व विभाग (archeology department) के स्मारकों (monuments) और संग्रहालयों (museums) पर लगेंगे तड़ित चालक यंत्र (lightening initiated device)

admin

राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने पहली बार 16 भर्तियों के 3574 पदों को लेकर हाईकोर्ट में कैवियट दाखिल की

admin

सचिन पायलट को घेरने की तैयारी में खुद ही घिरी भाजपा..! विजय बैंसला के विरोध में जयपुर पहुंचे कार्यकर्ता

Clearnews