राजकोट। रवींद्र जडेजा ने रणजी ट्रॉफी में सौराष्ट्र के लिए अपनी वापसी पर शानदार प्रदर्शन किया। राउंड 6 के मैच में दिल्ली के खिलाफ राजकोट में उन्होंने पांच विकेट लेकर बड़ा असर डाला। भारत के इस ऑलराउंडर ने सनत संगवान (12), यश ढुल (44), कप्तान आयुष बडोनी (60), हर्ष त्यागी (3) और नवदीप सैनी (0) को पवेलियन भेजा। इसके विपरीत अन्य खेले गये मैचों में भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा, उप कप्तान शुभमन गिल, ऋषभ पंत, श्रेयस अय्यर और राष्ट्रीय टीम में वापसी की कोशिश कर रहे अजिंक्या रहाणे का प्रदर्शन उनकी प्रतिष्ठा के अनुरूप नहीं रहा।
दिल्ली और सौराष्ट्र के बीच चल रहे मैच में विकेटकीपर ऋषभ पंत, जो दिल्ली के लिए रणजी ट्रॉफी में वापसी कर रहे थे, का पहला पारी का प्रदर्शन निराशाजनक रहा। वे केवल 10 गेंदों में 1 रन बनाकर धर्मेंद्रसिंह जडेजा की गेंद पर आउट हो गए।
जडेजा का ऐतिहासिक प्रदर्शन
यह मैच जडेजा के प्रथम श्रेणी करियर का 35वां पांच विकेट हॉल भी रहा। सौराष्ट्र के लिए उनके कुल विकेट अब 201 हो गए हैं और वह ऐसा करने वाले सौराष्ट्र के केवल चौथे गेंदबाज हैं।
जनवरी 2023 में तमिलनाडु के खिलाफ रणजी ट्रॉफी मैच में भी जडेजा ने आठ विकेट लिए थे। वह हमेशा से सौराष्ट्र का प्रतिनिधित्व करते रहे हैं। जडेजा ने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 2006-07 के दलीप ट्रॉफी में वेस्ट जोन के लिए डेब्यू किया था। रणजी ट्रॉफी में उन्होंने पहली बार सौराष्ट्र के लिए खेला था।
इतिहास रचने वाले ट्रिपल सेंचुरी प्लेयर
2012 में जडेजा प्रथम श्रेणी क्रिकेट में तीन ट्रिपल सेंचुरी बनाने वाले पहले भारतीय और इतिहास के आठवें खिलाड़ी बने। वह सर डॉन ब्रैडमैन, ब्रायन लारा, बिल पोंसफोर्ड, वॉली हैमंड, डब्ल्यूजी ग्रेस, ग्रेम हिक और माइक हसी की सूची में शामिल हुए। उनकी पहली ट्रिपल सेंचुरी नवंबर 2011 में ओडिशा के खिलाफ आई, जब उन्होंने 314 रन बनाए। इसके बाद नवंबर 2012 में गुजरात के खिलाफ नाबाद 303 और फिर दिसंबर में रेलवे के खिलाफ 331 रन बनाए।
आईसीसी रैंकिंग में नंबर 1 ऑलराउंडर
हालिया आईसीसी रैंकिंग में, जडेजा 400 रेटिंग अंकों के साथ टेस्ट के नंबर 1 ऑलराउंडर हैं। वे मार्को जेनसेन (294), मेहदी हसन (284), पैट कमिंस (282) और शाकिब अल हसन (263) से काफी आगे हैं।
रणजी ट्रॉफी में वापसी का कारण
जडेजा ने रणजी ट्रॉफी में वापसी भारत के ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में 1-3 से हार के बाद की। बीसीसीआई भारत के नियमित खिलाड़ियों पर रणजी ट्रॉफी जैसे घरेलू टूर्नामेंट में मैच फिटनेस के लिए खेलने का दबाव बना रहा है।
टीम इंडिया के अन्य सितारों का प्रदर्शन
ऋषभ पंत के अलावा, रोहित शर्मा और शुभमन गिल का प्रदर्शन भी खराब रहा।
• रोहित शर्मा जम्मू-कश्मीर के खिलाफ पहली पारी में केवल 3 रन बनाकर आउट हो गए।
• श्रेयस अय्यर, जो चैम्पियंस ट्रॉफी टीम में शामिल हैं, 11 रन बनाकर मिड-ऑन पर कैच आउट हुए।
• शुभमन गिल कर्नाटक और पंजाब के बीच मैच में केवल 4 रन बनाकर विकेट के पीछे कैच आउट हुए।
रणजी ट्रॉफी में स्टार खिलाड़ियों का यह प्रदर्शन घरेलू क्रिकेट में उनके फॉर्म और फिटनेस को लेकर सवाल खड़े करता है।
R