जयपुर

राजस्थान के छह नगर निगमों के लिए 2903 उम्मीदवारों ने दाखिल किए 3216 नामांकन

जयपुर। राजस्थान के जयपुर, जोधपुर और कोटा जिलों  के छह  नगर निगमों के चुनाव के लिए 29 अक्टूबर और 1 नवंबर को मतदान होना है। इसके लिए नामांकन पत्र भरने के आखिरी दिन यानी 19 अक्टूबर को 2688 उम्मीदवारों ने 2979 नामांकन पत्र दाखिल किए। इस तरह छहों नगर निगमों में कुल 2903 उम्मीदवारों ने 3216 नामांकन दाखिल किए हैं।

14 अक्टूबर से ही शुरू हो गई थी नामांकन प्रक्रिया

मुख्य निर्वाचन अधिकारी एवं सचिव  श्यामसिंह राजपुरोहित ने बताया कि 14 अक्टूबर को अधिसूचना जारी के बाद से नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गई थी। सदस्य पदों के लिए नामांकन के आखिरी दिन जयपुर हैरिटेज के 100 वार्डों के लिए 549 उम्मीदवारों ने 598, जयपुर ग्रेटर के 150 वार्डों में 876 उम्मीदवारों ने 946, जोधपुर उत्तर के 80 वार्डों के लिए 430 उम्मीदवारों ने 515, जोधपुर दक्षिण के 80 वार्डों के लिए 415 उम्मीदवारों ने 450 नामांकन पत्र दाखिल किए हैं। इसी तरह कोटा उत्तर के 70 वार्डों के लिए 276 उम्मीदवारों ने 292, कोटा दक्षिण के 80 वार्डों के लिए 357 उम्मीदवारों ने 415 नामांकन पत्र दाखिल किए हैं।

नामांकन पत्रों की संवीक्षा 20 अक्टूबर को

राजपुरोहित ने बताया कि नामांकन पत्रों की संवीक्षा 20 अक्टूबर को करवाई जाएगी  और 22 अक्टूबर तक उम्मीदवार अपना नाम वापस ले सकेंगे। चुनाव चिन्हों का आवंटन 23 अक्टूबर को करवाया जाएगा। उल्लेखनीय है कि जयपुर हैरिटेज, जोधपुर उत्तर और कोटा उत्तर का मतदान 29 अक्टूबर को व जयपुर ग्रेटर, जोधपुर दक्षिण और कोटा दक्षिण नगर निगमों में मतदान 1 नवंबर को सुबह 7.30 बजे से सायं 5.30 बजे तक करवाया जाएगा। मतगणना 3 नवंबर को प्रातः 9 बजे से होगी।

Related posts

जयपुर कलक्टर ने 18 पाक विस्थापितों को नागरिकता प्रमाण पत्र सौंपे

admin

दिल्ली से चुराई 50 लाख की सोने की ईंट, कोटपूतली में बेचने की कोशिश

admin

Rajasthan: पेट्रोल पम्प डीलर एसोसिएशन की समस्याओं पर विचार करने के लिए गठित समिति की बैठक में विभिन्न बिन्दुओं पर हुई विस्तार से चर्चा

Clearnews