जयपुर

मुहाना थाना इलाके के निर्माणाधीन मकान में आग, दर्जन भर दमकलें आग बुझाने के काम में लगीं

जयपुर। मुहाना थाना इलाके के केसर चौराहे के निकट एक निर्माणाधीन मकान में आज सोमवार रात को आग लग गई। आग को बुझाने के लिए मौके पर एक दर्जन से अधिक दमकलें काम कर रही हैं। खबर लिखे जाने तक आग को बुझाने का काम जारी था। फिलहाल आग लगने के सही कारणों का पता नहीं लग सका है।

दहशत का माहौल

बताया जाता है कि मकान निर्माणाधीन था और उसमें फर्नीचर व पेंट का काम चल रहा था। एक मोटे अनुमान के मुताबिक मकान में आग लगने से करीब ढाई करोड़ रुपए का नुकसान हो गया है। मकान के निकट ही पेट्रोल पंप है और इस कारण के कारण आसपास के लोगों में दहशत का माहौल है। मौके पर दमकलों के अलावा मुहाना पुलिस भी मौजूद है।

Related posts

राजस्थानः संस्कृत भाषा के संरक्षण और संवर्द्धन के लिए राज्य सरकार प्रतिबद्ध- बीडी कल्ला, संस्कृत शिक्षा मंत्री

Clearnews

घूसखोर प्रदूषण नियंत्रण अधिकारी (pollution control officer) के ठिकनों से करोड़ों की परिसंपत्तियों (assets) के दस्तावेज मिले, 40 लाख की नकदी (cash) भी बरामद

admin

राजस्थान (Rajasthan) में कोविड डेडिकेटेड अस्पतालों में तुरंत सुविधा के लिए बनेगा ट्राइएज एरिया (Triage area) जिसमें ऑक्सीजन सिलेंडर और ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर होंगे 24 घंटे उपलब्ध

admin