जयपुर

34 ई-मित्र कियोस्क 7 दिन के लिए निलंबित

जयपुर। जन आधार कार्ड वितरण कार्य में लापरवाही करने पर जिला कलेक्टर अतर सिंह नेहरा ने जयपुर शहर में नगर निगम क्षेत्र के राजकीय कार्यालयों में स्थित 34 ई-मित्र केंद्रों को 7 दिन के लिए निलंबित किया है।

नेहरा ने बताया कि निगम क्षेत्र में कुल 89 राजकीय कार्यालयों में स्थित ई-मित्र केंद्रों को जन आधार कार्ड के वितरण की जिम्मेदारी सौंपी गई थी, लेकिन एक महीने से अधिक समय तक फोन पर निर्देश दिए जाने के बावजूद 34 ई-मित्र केंद्र संचालकों ने वितरण के लिए जन आधार कार्ड प्राप्त नहीं किए। जन आधार कार्ड राज्य सरकार की महत्वपूर्ण और जन उपयोगी योजना है।

उप निदेशक सूचना प्रोद्योगिकी एवं संचार विभाग के उपनिदेशक ऋतेश कुमार शर्मा ने कहा कि यदि यह ई-मित्र 7 दिन बाद भी कार्डों के वितरण कार्य में लापरवाही करते हैं तो इनके राजकीय भवनों में ई-मित्र संचालन की अनुमति निरस्त करने की कार्रवाई की जाएगी।

शर्मा ने बताया कि कार्डों के वितरण में गति लाने और सख्त मॉनिटरिंग के लिए जिला कलेक्टर द्वारा उपखंड अधिकारियों व विकास अधिकारियों को निर्देशित किया गया है। कार्ड वितरण कार्य में लापरवाही पर एलएसपी की भी जिम्मेदारी निर्धारित करते हुए दोषी एलएसपी पर पैनल्टी लगाने और दंडित करने की भी चेतावनी दी गई है।

Related posts

सीएम भजनलाल ने गहलोत सरकार का एक और फैसला पलटा, महात्मा गांधी प्रेरक भर्ती निरस्त

Clearnews

वर्षों का इंतजार हुआ खत्म, नागरिकता के साथ मिली पहचान…जिला कलक्टर ने 14 पाक विस्थापितों को प्रदान की नागरिकता

Clearnews

जयपुरः रिम्स के रूप में विकसित होगा आरयूएचएस अस्पताल..750 करोड़ की लागत से चरणबद्ध रूप से होगा काम

Clearnews