जयपुरराजनीति

कल तक के लिए टली पायलट खेमे की सुनवाई

जयपुर। सचिन पायलट और उनके साथी विधायकों को विधानसभा अध्यक्ष की ओर से दिए गए नोटिसों के मामले में शुक्रवार को राजस्थान उच्च न्यायालय की डबल बैंच सुनवाई करेगी।

पायलट खेमे की ओर से गुरुवार को राजस्थान उच्च न्यायालय में याचिका पेश की गई थी। जानकारी के अनुसार पायलट खेमे की ओर से विधायक पृथ्वीराज मीणा ने याचिका पेश की। पायलट खेमे का पक्ष हरीश साल्वे और मुकुल रोहतगी ने रखा।

उन्होंने आरोप लगाया कि विधानसभा अध्यक्ष मुख्यमंत्री के इशारे पर काम कर रहे हैं। इन नोटिसों की संवैधानिक वैद्यता नहीं है। उन्हें डर है कि विधानसभा अध्यक्ष निष्पक्षता के साथ उनका पक्ष नहीं सुनेंगे।

सरकार की ओर से बुलाई गई विधायक दल की बैठक में शामिल नहीं होने के लिए नोटिस जारी किया गया। सरकार की ओर से अभिषेक मनु सिंघवी ने कांग्रेस से बागी विधायकों को विधानसभा से अयोग्य घोषित करने की मांग की। सिंघवी ने साल्वे के तर्कों को बेकार का बताया।

इस मामले में शाम पांच बजे और रात साढ़े सात बजे भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सुनवाई हुई। सुनवाई के लिए पायलट की याचिका डिवीजन बैंच को रैफर की गई। अब इस मामले में सीजे इंद्रजीत साहनी और प्रकाश गुप्ता की खंडपीठ में कल एक बजे सुनवाई होगी।

Related posts

बजरंग पूनिया ने लौटाया पद्मश्री, पीएम आवास के बाहर फुटपाथ पर रखा अवॉर्ड, लोग बोले राष्ट्रपति ने दिया तो पीएम को क्यों लौटा रहे हो

Clearnews

पर्यावरण मानकों को पूरा करने से बच रहा राजस्थान का सबसे बड़ा कोविड़ डेडिकेटेड सेंटर

admin

जयपुर में बनेंगे नए वेयरहाउस

admin