जयपुरपर्यटन

जयपुर में हाथी कल्याण के लिए मुख्यमंत्री सहायता कोष से होगा 4.2 करोड़ सहायता राशि का भुगतान

जयपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कोविड-19 महामारी के कारण जयपुर स्थित हाथी गांव में रह रहे महावतों तथा उनके परिवारों की आजीविका प्रभावित होने के चलते आर्थिक मदद का निर्णय लिया है। इस निर्णय के तहत हाथियों की देखभाल पर किए जा रहे खर्च के लिए मुख्यमंत्री सहायता कोष से सहायता राशि उपलब्ध कराई जाएगी।

गहलोत ने इस संबंध में वन विभाग से प्राप्त प्रस्ताव को स्वीकृति दी है। इसके लिए हाथी कल्याण कोष के माध्यम से 4.2 करोड़ रुपए की सहायता राशि ‘मुख्यमंत्री सहायता कोष कोविड-19 राहत कोष’ से जारी की जाएगी। निर्णय के अनुसार, लगभग 95 हाथियों के भरण-पोषण एवं उन पर निर्भर परिवारों के सहयोग हेतु 17 मार्च, 2020 से 31 दिसंबर, 2020 की अवधि के लिए सहायतार्थ राशि हाथी कल्याण संस्था को आवंटित की जाएगी।

उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री की ओर से हाथी मालिकों की सहायता के लिए 24 नवंबर को ही आमेर महल में हाथी सवारी शुरू कराने को मंजूरी दी गई थी। इसके लिए भाजपा प्रदेशाध्यक्ष और आमेर विधायक सतीश पूनिया की ओर से मुख्यमंत्री को पत्र लिखा गया था, लेकिन विदेशी पर्यटकों के नहीं आने के कारण यह कवायद बेकार साबित हुई थी और हाथी मालिकों को पर्यटक नहीं मिल पाए थे। इसके बाद सरकार की ओर से हाथी कल्याण कोष में फंड देने का निर्णय लिया गया है।

Related posts

इलेक्ट्रॉनिक चैनल (Electronic Channel) ‘तेज खबर’ का रिपोर्टर (Reporter) बन रैकी करके चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाला नामी बदमाश सायर मीणा गिरफ्तार

admin

जल जीवन मिशन के तहत राजस्थान में 32 लाख 16 हजार ग्रामीण घरों तक पहुंचा नल से जल

admin

जय गणेश, काटो क्लेश, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष (BJP State President) सतीश पूनिया पहुंचे हाथियों (elephants) को चारा खिलाने, चर्चाओं का बाजार गर्म

admin