कारोबार

जयपुर (Jaipur) डिस्कॉम (Discom) में 7 नए सब-डिविजन (new sub-divisions) बने

उपभोक्ताओं को मिलेगी बेहतर सेवाएं और कार्यों का निस्तारण शीघ्र होगा

जयपुर। राज्य सरकार द्वारा जयपुर (Jaipur) डिस्कॉम (Discom) में 7 नए सब-डिविजन (new sub-divisions) बनाने के लिए प्रदान की गई स्वीकृति के क्रम में सोमवार को जयपुर डिस्कॉम द्वारा 7 नए सब-डिविजन कार्यालय के आदेश जारी कर दिए है। नए सब-डिविजन कार्यालय बनने के बाद इन क्षेत्रों के उपभोक्ताओं को बेहतर सेवाएं नजदीक में मिलेगी एवं बिजली से सम्बन्धित विभिन्न कार्यों का शीघ्र निस्तारण भी हो सकेगा।

जयपुर डिस्कॉम के प्रबन्ध निदेशक नवीन अरोड़ा ने बताया कि अलवर सर्किल में नारायणपुर, प्रतापगढ, हरसोली में, करौली सर्किल में मंडरायल, भरतपुर सर्किल में सीकरी, सवाईमाधोपुर सर्किल में मलारना डूंगर एवं जयपुर जिला वृत में आंधी में नए सब-डिविजन कार्यालय बनाए गए है। उन्होंने बताया कि इन क्षेत्रों में नए सब-डिविजन कार्यालय बनने से उपभोक्ता सेवाएं बेहतर होगी एवं कार्यों के निस्तारण में तेजी आएगी, जिसका लाभ इन क्षेत्रों के उपभोक्ताओं को मिलेगा।

Related posts

ギャンブル企業 オンライン 実際のお金 mr bet online casino カジノ インターネット上 実際の収入

admin

Sizzling Hot Quattro Für nüsse https://jungle-jim-slot.net/videospielautomaten/ Vortragen Exklusive Registration

admin

Really does Online Dating Sites Really Work for females?

admin