जयपुरताज़ा समाचार

राजस्थान में भी जोश के साथ मनाया गया 72वां गणतंत्र दिवस, मुख्यमंत्री गहलोत ने अपने निवास पर फहराया तिरंगा

देश में जहां राजधानी नई दिल्ली में 72वां गणतंत्र दिवस पूरे उल्लास के साथ मनाया गया, वहीं राजस्थान में भी पूरे जोश और उत्साह के साथ समारोह मनाया गया। समारोह के दौरान कोरोना महामारी के मद्देनजर सामाजिक दूरी का विशेष ध्यान रखा गया। इस मौके पर यदि मुख्यमंत्री ने अपने निवास पर तो लोगों ने कहीं-कहीं पर क्लबों और निजी स्तर पर अपने ही घरों में लोगों ने झण्डारोहण किया।

गणतंत्र दिवस पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत अुने निवास पर झण्डारोहण किया गया

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत  ने पूरे प्रदेश वासियों के गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह राष्ट्रीय पर्व संवैधानिक मूल्यों में लोगों की आस्था का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि आज के दिन हम सभी देशवासी भारतीय लोकतंत्र को सशक्त बनाने तथा इस मुल्क को एक एवं अखंड रखने का संकल्प लें।उन्होंने सबसे पहले अपने निवास पर भी झण्डारोहण किया और फिर प्रदेश कांग्रेस कार्यालय आयोजित झण्डारोहण कार्यक्रम में शिरकत की।

राजस्थान रोडवेज में भी मनाया गया गणतंत्र दिवस

उधर, राजस्थान राज्य राज्य पथ परिवहन निगम के सीएमडी राजेश्वर सिंह ने मुख्यालय पर तिरंगा फहराया। इस मौके पर चयनित चालक और परिचालकों को सम्मानित भी किया गया। इस मौके पर रोडवेज अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे। इसके अलावा सांगानेर स्थित ओरिएंटल जिम में भी गणतंत्र दिवस मनाया गया और भारत माता की जय के नारे लगाये गये।

आरएसआरटीसी के सीएमडी राजेश्वर सिंह ने मुख्यालय में झण्डारोहण किया
सांगानेर रोड स्थित ओरिएंटल जिम में भी गणतंत्र दिवस मनाया गया

Related posts

राधास्वामी सत्संग व्यास संस्थान परिसर, टोंक रोड पर 5 हजार बेड्स की क्षमता का कोविड केयर सेंटर हो रहा स्थापित

admin

कांग्रेस में अब एक परिवार से एक ही टिकट, गांधी परिवार इस दायरे से बाहर, 5 साल से ज्यादा पद पर नहीं रहेंगे नेता : अजय माकन

admin

शाम चार बजे जयपुर में अचानक काली घटा छाई और मौसम सुहाना हुआ

admin