ताज़ा समाचार

73वां गणतंत्र दिवसः राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने लाल किले पर किया झंडावंदन, विभिन्न राज्यों में मनाये जा रहे समारोह

देश आज 26 जनवरी, 2022 को अपना 73वां गणतंत्र दिवस मना रहा है। देश के विभिन्न प्रदेशों और केंद्रशासित प्रदेशों में झण्डावंदन के कार्यक्रम आयोजित किये गये।। भारत की राजधानी नई दिल्ली में राष्ट्र स्तरीय समारोह मनाया जा रहा है। राष्ट्रपति महामहिम रामनाथ कोविंद यहां लालकिले पर देश की आन-बान और शान का प्रतीक हमारा तिरंगा झण्डा लहराया। उन्होंने देश  की रक्षा में शहीद हुए लोगों को सम्मानित किया और सम्मान की सामग्री उनके परिवारजन को सौंपी। प्रधानमंत्री नरेंद्र दामोदर दास मोदी, सेना के तीनों प्रमुख, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सहित अनेक गणमान्य लोग इस मौके पर उपस्थित रहे।

इससे पूर्व प्रधानमंत्री नरेंद्र दामोदर दास मोदी ने इंडिया गेट और फिर राष्ट्रीय समर स्मारक पर पहुंचकर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस मौके देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और तीनों सेनाओं के प्रमुख उपस्थित रहे। राजपंथ पर जहां राष्ट्र स्तरीय परेड का आयोजन हुआ, वहीं देश के सशस्त्र बलों ने उन्हें सलामी दी। इसके अलावा रक्षा कार्य में आने वाल आयुधों और विमानों का प्रदर्शन किया गया। इस मौके पर विभिन्न राज्यों की ओर से तैयार की गई झांकियों का भी प्रदर्शन किया गया। ये झांकियां राज्य विशेष के बारे में

गणतंत्र दिवस के अवसर पर देश के प्रधानमंत्री मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सहित अनेक हस्तियों ने बधाई दी है। आमतौर पर देश की राजधानी में होने वाले राष्ट्रीय समारोह में करीब 25 हजार लोगों की उपस्थिति रहती है किंतु कोविड प्रोटोकॉल का ध्यान रखा गया है और इसी वजह से इस बार लोगों की संख्या करीब 5 हजार के आसपास रही है।  

Related posts

नागौर के मूंडवा में अम्बुजा सीमेंट के नये प्लांट का उद्घाटन (New plant of Ambuja Cement in Mundwa) : इस मौके पर मुख्यमंत्री गहलोत (CM Gehlot) बोले, प्राकृतिक संसाधनों (Natural resources) के संतुलित दोहन (Balanced exploitation) से बदल सकती है प्रदेश की तस्वीर (picture of the state)

admin

कोरोना (Corona) की काली छायाः जयपुर में मंगलवार, 25 मई को नृसिंह जयंती तो मनेगी किंतु सूक्ष्म रूप में ही होगा लीला का मंचन, ताड़केश्वर मंदिर में भक्तों का प्रवेश निषिद्ध रहेगा, ऑनलाइन देखे जा सकेंगे कार्यक्रम

admin

आयुक्त मारपीट के मामले में ग्रेटर मेयर सौम्या गुर्जर दोषमुक्त, 4 पार्षदों के खिलाफ चार्ज

admin