जयपुरताज़ा समाचार

ऑपरेशन हाईवे ( Operation Highway) के तहत बड़ी कार्रवाईः हाईवे स्थित ढाबे पर टैंकरों से केमिकल (Chemical) चोरी करते रंगे हाथों 05 गिरफ्तार, केमिकल भरे 60 ड्रम व टैंकर सहित लाखों रुपयों का केमिकल जब्त

ऑपरेशन हाईवे ( Operation Highway) के तहत जयपुर ग्रामीण डीएसटी व दूदू थाना पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई कर हाईवे पर टैंकरों से केमिकल चोरी के मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए केमिकल (Chemical) से भरे 60 ड्रम व टैंकर सहित लाखों रुपयों का केमिकल जब्त किया है और 5 मुल्जिमों को गिरफ्तार किया है।

ये हैं वे पांच मुल्जिम

ग्रामीण एसपी शंकर दत्त शर्मा ने बताया कि गिरफ्तार मुल्जिम मंगल सिंह पुत्र रेशम सिंह जट सिख (55) जिला नवाशहर, पंजाब (ट्रक चालक), लाखा राम पुत्र बिशनाराम जाट (30) थाना चौहटन जिला बाड़मेर (ट्रक खल्लासी), जमाल खां पुत्र मुरीद खां (50) थाना सदर पाली, हरि सिंह पुत्र रेवत सिंह (32) थाना बाप जिला जोधपुर तथा पूसा राम पुत्र रामस्वरूप प्रजापत (40) थाना दूदू जिला जयपुर ग्रामीण के रहने वाले है। मुख्य सरगना भंवर सिंह राजपूत फरार हो गया। जिसकी सरगर्मी से तलाश की जा रही है।

    शर्मा ने बताया कि थाना दूदू इलाके में टैंकरों से केमिकल चोरी की वारदातों की सूचना पर एएसपी दूदू ज्ञानप्रकाश नवल व सीओ दूदू विजय सेहरा के निर्देशन में सूचना संकलित करने के लिए टास्क डीएसटी के एसआई हेमराज मीणा दिया गया। एसआई हेमराज ने 2-3 दिन दूदू में रहकर गुप्त सूचनाएं संकलित कर बुधवार, 26 मई को थानाधिकारी दूदू पूरन मल के साथ संयुक्त रूप में अजमेर-दूदू रोड पर होटल गढ़वाल प्लाजा में रेड मारी।

36 हजार लीटर वाले टैंक की सील तोड़ी

इस होटल गढ़वाल प्लाजा में बेहद गुजरात से बारपुर, उत्तराखण्ड जा रहे 36 हजार लीटर केमिकल टैंकर की सील तोड़कर केमिकल की चोरी करते हुए मौके से रंगे हाथों चालक सहित 05 व्यक्तियों को गिरफतार किया। मौके से 58 बड़े ड्रम व 6 छोटे ड्रम केमिकल से भरे हुये जब्त किये। मौके पर खड़ी एक पिकअप सहित 36 हजार लीटर केमिकल से भरे हुए  टैंकर को भी जब्त किया।

Related posts

गुजरात में ओवैसी की बड़ी सभाएं, राजस्थान में भी हाथी और ऑटो की सवारी करने की तैयारी में पतंग!

admin

जानकी नवमी (Thursday, 16 May) पर जयपुर शहर में सेवा भारती समिति राजस्थान ने सामूहिक सर्वजातीय विवाह समारोह आयोजित किया

Clearnews

अगस्त, 2025 बनकर तैयार होगा जयपुर में एसएमएस अस्पताल स्थित आईपीडी टॉवर

Clearnews