भारत(India) का दक्षिण अफ्रीका (South Africa) में टेस्ट श्रृंखला जीतने सपना गंवा (missed) दिया। दक्षिण अफ्रीका ने भारत के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट की श्रृंखला को 2-1 से जीत लिया। केपटाउन में खेले गये तीसरे और निर्णायक में उसने भारत को सात विकेटों (seven wickets) के अंतर से हरा दिया। भारत ने पहली पारी में 213 रन बनाये थे। इसके जवाब में दक्षिण अफ्रीका 210 रनों पर आउट हो गयी थी। दूसरी पारी में भारत ने विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत के शतक की बदौलत 198 रन बनाये थे और दक्षिण अफ्रीका को 212 बनाकर मैच जीतने की चुनौती दी थी। दक्षिण अफ्रीका ने यह लक्ष्य तीन विकेट खोकर हासिल कर लिया और मैच व श्रृंखला 2-1 के साथ अपने नाम कर ली।
इस मैच के बाद हुई प्रेस वार्ता में टेस्ट मैचों में भारतीय कप्तान विराट कोहली ने डिसीजन रिव्यू सिस्टम (डीआरएस) पर कहा, मैं इस पर कुछ नहीं कहना चाहता। जो कुछ हुआ, वो मैदान पर ही खत्म हो गया। यद्यपि उन्होंने भारतीय टीम की हार का कारण खराब बल्लेबाजी को बताया। कोहली ने कहा, विदेशी दौरे पर हमारे सामने सबसे बड़ी चुनौती यही आती है कि हम लय को बरकरार नहीं रख पाते हैं। जहां हम ऐसा कर सके हैं वहां हमने जीत दर्ज की है। हमने यहां ऐसा करने की कोशिश की लेकिन मैच में 40-45 मिनट का ऐसा वक्त रहा, जब हमने खराब बैटिंग की। विपक्षी टीम ने शानदार बॉलिंग की।
कोहली का कहना था कि दक्षिण अफ्रीका के साथ इस श्रृंखला में हमारी हार का कारण हमारी खराब बल्लेबाजी रही। पिछले दो मैचों में हमारी बल्लेबाजी ने हमें बहुत निराश किया है। निश्चित रूप से अब इस पर हमें ध्यान देना होगा। उन्होंने कहा, हमने ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड में बेहतर किया लेकिन वह अफ्रीका में बेहतर प्रदर्शन की गारंटी नहीं है। वास्तविकता केवल यही है कि हम अफ्रीका में नहीं जीते और अब हमें इससे निपटना होगा।