जयपुर

जयपुर में बेकाबू मिनीबस पलटी, 2 की मौत 5 घायल

जयपुर। राजधानी जयपुर में बुधवार तड़के तेज रफतार में बेकाबू हुई एक मिनीबस पलट गई, इस दर्दनाक हादसे में लोगों की मौत हो गई और 5 लोग घायल हो गए। घायलों को कांवटिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

यह हादसा राजधानी के विश्वकर्मा थाना इलाके में रोड नंबर 17 पर हुआ। रोड नंबर 9 पर 13 नंबर पावर हाउस के पास 55 नंबर की मिनी बस तेज रफ्तार में आ रही थी, तभी अचानक चौराहे पर सामने से दूसरी बस आने के कारण मिनीबस बेकाबू होकर पलट गई।

दुर्घटना होते ही मौके पर चीख—पुकार मच गई। बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा हो गए। वाहनों का जाम लग गया। पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस और स्थानीय लोगों ने बस की खिड़कियों को तोड़कर घायलों को बाहर निकाला और एंबुलेंस के जरिए कांवटिया अस्पताल पहुंचाया गया। जहां दो लोगों को मृत्त घोषित कर दिया गया। इनमें एक युवक व एक युवती है। दोनों के शवों को मोर्चरी में रखवाया गया। मृतक युवती की पहचान विश्वकर्मा निवासी कविता शर्मा के रूप में हुई है, वहीं युवक की दोपहर तक पहचान नहीं हो पाई थी। घायलों को भर्ती कर इलाज शुरू किया गया।

पुलिस के अनुसार हादसे में बस बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई, जिसे क्रेन की सहायता से साइड में हटाकर यातायात को सुचारू कराया गया। पुलिस हादसे के लिए बस चालक की लापरवाही मान रही है। पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Related posts

जयपुर कलक्टर ने 18 पाक विस्थापितों को नागरिकता प्रमाण पत्र सौंपे

admin

जिनोम सीक्वेंसिंग (genome sequencing) से हुई 9 व्यक्तियों में ओमीक्रोन वायरस (Omicron virus) मिलने की पुष्टि, कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग (contact tracing) कर संपर्क में आए व्यक्तियों को किया आइसोलेट

admin

तख्तापलट की धमकियों के बीच गहलोत ने हाथी सवारी से साधा विपक्ष

admin