जयपुर

राजस्थान का परिवहन विभाग बकाया राशि जमा नहीं कराने वाले वाहन स्वामियों को जारी करेगा नोटिस

उडनदस्तों के साथ जिला परिवहन अधिकारियों को भी जाना होगा फील्ड में

प्रदेश के सभी आरटीओ को राजस्व लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए दिये निर्देश

जयपुर। राजस्थान के सभी आरटीओ को राजस्व लक्ष्य बढ़ाने के लिए निर्देश दिए गए हैं। इसके लिए परिवहन विभाग बकाया राशि जमा नहीं कराने वाले वाहन स्वामियों को नोटिस जारी करेगा। सभी आरटीओ को निर्देशित किया गया है कि वह उडनदस्तों के साथ फील्ड में जाएंगे और प्रभावी कार्रवाई करेंगे।

परिवहन एवं सड़क सुरक्षा विभाग आयुक्त महेंद्र सोनी की अध्यक्षता में मंगलवार को राजस्व अर्जन बढ़ाने के लिए समीक्षा बैठक आयोजित हुई। सोनी ने प्रदेश के सभी प्रादेशिक परिवहन अधिकारियों (आरटीओ) के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग करते हुए उन्हें राजस्व अर्जन की गति बढ़ाने के निर्देश दिये।

सोनी ने कहा कि वित्तीय वर्ष 2021-22 के शेष 65 दिनों में उड़नदस्तों में परिवहन निरीक्षकों के साथ जिला परिवहन अधिकारी भी फील्ड में जायें। ऐसे रीजन जहां पर राजस्व अर्जन कम है, वहां पर आरटीओ अपने डीटीओ और निरीक्षकों के साथ रिव्यू करें।

सोनी ने आरटीओ को निर्देश दिये कि लंबे समय से टैक्स, चालान राशि जमा नहीं कराने वाले वाहन स्वामियों को नोटिस जारी कर बकाया राशि की जानकारी दें। वाहन स्वामियों के टेलीफोन नंबर पर बातचीत करें, मोबाइल पर संदेश भी भेजे। फिर भी नोटिस और नियमों की अवहेलना करने वालों के खिलाफ वाहनों को सीज करने, ब्लैकलिस्ट करने की कार्यवाही की जाए।

कई परिवहन रीजन लक्ष्य प्राप्ति में अच्छा कार्य कर रहे हैं, शेष भी ध्यान दें। किसी भी तरह की समस्या आने पर मुख्यालय में संपर्क किया जाए। उन्होंने आरटीओ को सख्त निर्देश दिया कि राजस्व अर्जन बढ़ाने में लापरवाही सामने आने पर संबंधित के खिलाफ कार्यवाही की जाए।

Related posts

पार्टी की राष्ट्रीय नीतियों (National Policies) पर चलने में राजस्थान भाजपा (Rajasthan BJP) नाकाम, एससी-एसटी वर्ग निकल रहा हाथ से

admin

31 अक्टूबर तक ही कराने होंगे निगम चुनाव, राज्य सरकार की एसएलपी सुप्रीम कोर्ट में खारिज

admin

दैनिक भास्कर (Dainik Bhaskar) और भारत न्यूज चैनल (Bharat News Channel) के ठिकानों पर आयकर विभाग (Income tax Department) के छापे (Raids) , विरोध में संसद (Parliament) के दोनों सदनों में हंगामा और स्थगन

admin