जयपुर

रीट पेपर लीक के छींटे गहलोत पर, इसलिए सराकर कराए सीबीआई जांच — कटारिया

दोषियों की संपत्ति को सरकार कुर्क करे, ताकि रुकें ऐसी हरकतें

जयपुर। नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने रीट परीक्षा मामले में यू टर्न लेते हुए इसकी जांच सीबीआई को सौंपने मांग की है। उन्होंने दोषियों की संपत्तियों को कुर्क करने की मांग की है ताकि भविष्य में कोई भी इस तरह की हरकत नहीं कर पाए। एक दिन पूर्व ही कटारिया ने प्रकरण की जांच कर रही एसओजी की तारीफ की थी।

कटारिया ने कहा है कि शिक्षा संकुल से रीट पेपर चोरी होने का मामला सामने आया है। इसके बाद से प्रदेश में रीट परीक्षा में शामिल बच्चों और उनके अभिभावकों के समक्ष उलझनें खड़ी हो गई है। आश्चर्य इस बात का है कि जब राजीव गांधी स्टडी सेंटर के चेयरमैन जो राजस्थान के मुख्यमंत्री है, उनकी देखरेख में ही फरवरी, 2021 में लोगों को इस सेंटर में नामित किया गया। ऐसे में माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के निवर्तमान चेयरमैन डीजी जारोली का कथन कुछ हद तक सही है कि पेपर चोरी होना राजनीतिक षड्यंत्र का हिस्सा हो सकता है।

कटारिया ने कहा कि पूरे राजस्थान में परीक्षा कराने और उसकी सुरक्षा की जिम्मेदारी पुलिस और प्रशासन के पास थी। फिर जयपुर को ही इस व्यवस्था से महरूम रखना संदेह को प्रमाणित करता है। जयपुर में राजीव गांधी स्टडी सर्किल के जिम्मेदार व्यक्ति को ही को-ऑर्डिनेटर बनाया गया था। इस सेंटर के मुख्यमंत्री चेयरमैन हैं और राज्यमंत्री सुभाष गर्ग को-ऑर्डिनेटर हैं।

जारोली एडवाइजरी कमेटी के मेंबर, प्रदीप पाराशर रीजनल को-ऑर्डिनेटर हैं। ये सभी जिम्मेदार व्यक्ति् हैं। इससे स्पष्ट है कि एसओजी को इन जिम्मेदार व्यक्तियों पर हाथ डालना संभव नहीं होगा। इस मामले के छींटे गहलोत पर आ रहे हैं, इसलिए सीबीआई को पूरे मामले की जांच सौंपी चाहिए। साथ ही दोषियों पर सख्त से सख्त कार्रवाई करनी चाहिए, ताकि इस तरह के मामलों को रोका जा सके।

Related posts

हृदय रोग ग्रसित बच्चों की हेल्थ स्क्रीनिंग कैम्प का रविवार समापन, 324 बच्चे हार्ट सर्जरी के लिए चयनित

Clearnews

जयपुर में बड़ी चौपड़ (Badi Chaupar) पर भी मुख्यमंत्री गहलोत (CM Gehlot) किया ध्वजारोहण (Flag Hoisting) और बोले कि नफरत फैलाने (spreading Hatred) वाली ताकतों को देना होगा मुंहतोड़ जवाब

admin

सीपीए अधिवेशनः चिदम्बरम ने कहा, यूनिवर्सल वैक्सीनेशन (Universal Vaccination) और वैज्ञानिक दृष्टिकोण (Scientific vision) से ही कोरोना महामारी का मुकाबला संभव

admin