ताज़ा समाचार

यूक्रेन में फंसे हुए स्टूडेंट्स के दिल्ली पहुंचने पर राजस्थान के 3 मंत्रियों ने किया एयरपोर्ट पर रिसीव

युक्रेन से वापस आ रहे विद्यार्थियों को दिल्ली में रिसीव करने एवं गंतव्य तक पहुँचाने, ठहराने, चिकित्सा व्यवस्था के साथ भोजन आदि की व्यवस्थाओं के लिये मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के निर्देश पर राजस्थान के केबिनेट मंत्री ममता भूपेश, टीकाराम जूली एवं सुभाष गर्ग दिन-रात व्यवस्थाएं संभाल रहे है।

राज्य सरकार के प्रतिनिधि युक्रेन से दिल्ली एयरपोर्ट एवं गजियाबाद के हिंडन एयर फोर्स स्टेशन पर आ रहे विद्यार्थियों को राजस्थान सरकार द्वारा उनके खाने-पीने से लेकर ठहरने और घर लौटने के सभी इंतजाम किये जा रहे हैं, ताकि उन्हें किसी भी प्रकार की कोई परेशानी का सामना नहीं करना पड़े। साथ ही मंत्रीगण और अधिकारी लगातार युक्रेन के हालात का भी जायजा ले रहे हैं।

एयरपोर्ट पर स्टूडेंट्स का स्वागत करने पहुंची कैबिनेट मंत्री ममता भूपेश ने कहा कि राज्य सरकार संवेदनशील सरकार है और संकट की घड़ी में हमेशा नागरिकों के साथ खड़ी रहती है।अपने नागरिकों और विद्यार्थियों की सुरक्षित वापसी से हमें जो सुकून मिल रहा है, उसे शब्दों में बयान करना मुश्किल है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा इन विद्यार्थियों को सकुशल घर पहुंचाने के लिए सभी व्यवस्थाएं की गई हैं।

टीकाराम जूली ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के संवेदनशील नेतृत्व और दिशा निर्देशन में दिल्ली में इंदिरा गांधी एयरपोर्ट और गाजियाबाद के हिन्डन एयरपोर्ट पर सभी इंतजाम किये गए हैं, ताकि किसी भी राजस्थानी को अपने घर तक पहुंचने में कोई भी असुविधा नहीं हो। सुभाष गर्ग ने कहा कि मुख्यमंत्री गहलोत वहां युक्रेन में फंसे हुए राजस्थानियों खासकर विद्यार्थियों के लिए चिंतित हैं, और लगातार उनकी सुरक्षित वापसी के लिए प्रयासरत हैं।
प्रमुख आवासीय आयुक्त शुभ्रा सिंह ने बताया कि यूक्रेन से भारत वापस लौटे राजस्थानियों की मदद के लिए दिल्ली अन्तरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर 24 घंटे हेल्पलाइन डेस्क भी स्थापित की गई है। जिसके माध्यम से इन बच्चों को इनकी सुविधा अनुसार राजकीय खर्चे से उनके गंतव्य तक पहुंचाया जा रहा है।
राजस्थान फाउण्डेशन अध्यक्ष धीरज श्रीवास्तव ने कहा कि आज देर रात से सुबह तक आई गाजियाबाद के हिंडन एयरपोर्ट पर इंडियन एयर फोर्स की दो उड़ानों में राजस्थान के 22 बच्चे दिल्ली पहुंचे साथ ही दिल्ली एयरपोर्ट पर पहुंची 10 उड़ानों में 64 स्टूडेंट राजस्थान के पहुंचे, इनमें जो बच्चे सीधे ही अपने घर जाना चाहते थे उन्हें टैक्सियों से भिजवाया गया शेष बच्चों को राजस्थान हाउस लाकर सरकार के मंत्रियों द्वारा स्वागत सत्कार किया गया जिसकी बच्चों ने खूब प्रशंसा की

श्रद्धा ने कहा मुख्यमंत्री ने हिम्मत बढ़ाई
युक्रेन में गंभीर बीमार हुई राजस्थान की स्टूडेंट श्रद्धा ने बताया सीएम अशोक गहलोत ने फोन पर बात कर हौसला बढ़ाया।जिससे हिम्मत आई।श्रद्धा ने राजस्थान सरकार की व्यवस्थाओं पर हर्ष जाहिर किया। उसने कहा यहाँ मंत्रीगण जिस तरह व्यवस्थाओं में लगे हुए है, वह सराहनीय है।

यूक्रेन से आये स्टूडेंट नक्षत्र का एयरपोर्ट पर मनाया जन्मदिन

सुबह नई दिल्ली एयरपोर्ट पहुंची इंडिगो एयरलाइंस की हंगरी से आई फ्लाइट से पहुंचे राजस्थान के स्टूडेंट्स में शामिल उदयपुर के नक्षत्र का एयरपोर्ट स्थित राजस्थान हेल्पडेस्क पर जन्मदिन मनाया। कैबिनेट मंत्री श्री टीकाराम जूली, मंत्री श्री सुभाष गर्ग, प्रमुख आवासीय आयुक्त श्रीमती शुभ्रा सिंह ने छात्र नक्षत्र के साथ जन्मदिन का केक काट कर दी बधाई। सहायक आवासीय आयुक्त रिंकू मीना और मनोज कुमार सिंह ने बच्चे को केक खिलाकर शुभकामनाएं दी ।
युक्रेन से लौट रहे राजस्थान निवासियों को सुरक्षित घर तक पहुंचाने की सारी व्यवस्थाएं देखने के लिए राज्य सरकार की तरफ से बनाए गए नोडल अधिकारी एवं फाउंडेशन के आयुक्त धीरज श्रीवास्तव ने नक्षत्र को जन्मदिन की बधाई देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के संवेदनशील शासन में राजस्थान के सभी वर्गों की भावनाओं का ध्यान रखा जाता है। युक्रेन के इस मिशन में राजस्थान सरकार तत्परता के साथ कार्य कर रही है तथा फंसे हुए नागरिकों की भावनाओं और जरूरतों का पूरा ख्याल रखते हुए सारी व्यवस्था सुनिश्चित की जा रही है


Related posts

कोरोना (corona) की तीसरी लहर (third wave) से बचाव के लिए राजस्थान सरकार (Rajasthan government) पूरी तरह सजग (alert) और तैयार (ready) : चिकित्सा मंत्री मीणा

admin

अल्जाइमर (Alzeimer’s) के स्पीड ब्रेकर: औषधि (medicine), सक्रियता (Activeness) और देखभाल (Care)

admin

राजस्थान रोडवेज (Rajasthan Roadways) की जयपुर-दिल्ली मार्ग पर सुपर लग्जरी बस सेवा (Super Luxury Bus services) 1 जुलाई से

admin