जयपुरताज़ा समाचार

राजस्थान के डीजीपी लाठर ने दी होली की शुभकामनाएं

राजस्थान में महानिदेशक पुलिस एम एल लाठर ने होली के अवसर पर राजस्थान पुलिस के जवानों व अधिकारियों के साथ ही प्रदेश वासियों को शुभकामनाएं दी हैं।

उन्होंने पुलिस मुख्यालय में आयोजित कार्यक्रम में अपने शुभकामना सन्देश में कहा कि होली उत्साह और उमंग से भरा रंगों का पर्व है । होली का पर्व हमें दुर्भावना का अंत कर प्रेम और सद्भावना को बढ़ाने का संदेश देता है।

डीजीपी ने होली के अवसर पर पुलिस कर्मियों को सुरक्षा व्यवस्था को लेकर विशेष गंभीरता बरतने के साथ ही संवेदनशील स्थानों पर विशेष सतर्कता और हुडदंग करने वालों व असामाजिक तत्वों पर कड़ी निगरानी रखने के निर्देश दिए। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि राजस्थान पुलिस के निष्ठावान पुलिसकर्मी सदैव की भांति होली के अवसर पर भी पूर्ण तत्परता और मुस्तैदी के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वहन करेंगे और प्रदेश में शांति और सद्भावना के साथ होली ही नहीं आगे भी विभिन्न पर्वों के कार्यक्रम उल्लास व शांति के साथ मनाये जाते रहेंगे।

Related posts

किसी को उम्मीद नहीं थी कि भारत कोरोना से सफलतापूर्वक लड़ेगा

admin

एलीट मिस राजस्थान(Elite Miss Rajasthan) 2021: फर्स्ट राउंड में 450 गर्ल्स ने मंच पर दिखाया कॉन्फिडेंस, सितम्बर में होगा ऑडिशन (Audition) का दूसरा राउंड (Second Round)

admin

राजस्थान में बिगड़ती कानून व्यवस्था और करौली हिंसा पर भाजपा प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा

admin