ताज़ा समाचारभरतपुर

भरतपुरः अवैध हथियार सहित 3 गिरफ्तार और 5 जुआरियों के पास से 1.42 लाख रुपये, दो कार व एक बाइक जब्त

भरतपुर के थाना बयाना और कोतवाली पुलिस ने शुक्रवार को दो अलग-अलग कार्रवाइयों में 3 युवकों को गिरफ्तार कर एक पिस्टल, एक देशी कट्टा मय तीन कारतूस व दो बाइक जब्त की। वहीं थाना डीग पुलिस ने जंगल में जुआ खेलते पांच जनों को गिरफ्तार कर 1.42 लाख रुपये, 2 कार व एक बाइक जब्त की।
भरतपुर एसपी श्याम सिंह ने बताया कि बयाना थाने के हैड कांस्टेबल वृंदावन सिंह मय जाब्ता द्वारा गांव अगावली के पास एक बाइक पर बैठे दो संदिग्धों युवकों सुमेर गुर्जर पुत्र राम रूप गुर्जर निवासी शिव शक्ति कॉलोनी थाना कोतवाली करौली एवं हरविंदर गुर्जर पुत्र रोशन सिंह निवासी पहाड़ी थाना सदर करौली को गिरफ्तार कर एक पिस्टल एवं तीन जिंदा कारतूस बरामद किए।

इसी प्रकार थानाधिकारी कोतवाली रामकिशन मय टीम द्वारा गश्त के दौरान मुखबिर से मिली सूचना पर बाइक सवार योगेंद्र उर्फ योगी जाट पुत्र पुष्पेंद्र निवासी कसोदा थाना सेवर को गिरफ्तार कर एक अवैध देशी कट्टा बरामद किया। डीग थानाधिकारी राजेश पाठक मय टीम द्वारा शुक्रवार रात गश्त के दौरान मुखबिर से मिली सूचना पर गांव भीलमका के बाहर खेत में बने एक कमरे में जुआ खेल रहे 5 जनों को गिरफ्तार कर 142250 रुपये की जुआ रकम, यूपी नंबर की 2 कार व एक बाइक जब्त कीं।
गिरफ्तार आरोपी दिनेश कुमार जाटव निवासी इंदिरा कॉलोनी गोवर्धन जिला मथुरा, साबिर पुत्र सत्तार निवासी वृंदावन जिला मथुरा, हाकिम पुत्र हर स्वरूप निवासी थाना बरसाना मथुरा तथा संदीप कुमार पुत्र सुन्हेरी लाल व धर्मवीर पुत्र गोरधन सिंह निवासी सेमरा थाना खंदौली जिला आगरा उत्तरप्रदेश है।

Related posts

कांग्रेस की गुटबाजी पर कटारिया ने साधा निशाना, कहा अंदर ही अंदर गहलोत दबाव में, हाईकमान ने गहलोत के खिलाफ फैसला ले लिया, प्रेशर बनाने के लिए धारीवाल को किया आगे

admin

पेपर लीक घोटाले के विरुद्ध शान्तिपूर्ण प्रदर्शनरत अभाविप कार्यकर्ताओं पर राजस्थान सरकार द्वारा लाठीचार्ज निंदनीय: अभाविप

admin

50 राज्य मार्ग जल्द घोषित हों नेशनल हाईवे: गहलोत

admin