जयपुरताज़ा समाचार

चिकित्सा मंत्री मीणा ने किया अन्तराष्ट्रीय मिर्गी जागरूकता दिवस के अवसर पर पोस्टर का विमोचन

राजस्थान के चिकित्सा मंत्री परसादी लाल मीणा ने शनिवार, 26 मार्च को अपने आवास से अंतरराष्ट्रीय मिर्गी जागरुकता दिवस के अवसर जागरूकता संबंधी पोस्टर का विमोचन किया।

इस मौके पर उन्होंने कहा कि मिर्गी रोग लाइलाज नहीं है। चिकित्सकों की सलाह पर निरंतर दवाओं के सेवन से इस रोग से मुक्ति पाई जा सकती है। उन्होंने कहा कि किसी भी रोग की जल्द पहचान से ही जल्द निदान संभव है।

इस अवसर पर वरिष्ठ आचार्य एवं न्यूरोलॉजी विभाग अध्यक्ष डॉ भावना शर्मा, वरिष्ठ आचार्य डॉ बीएल कुमावत, डॉ दिनेश खंडेलवाल, डॉ शैलेश दीक्षित, डॉ दीपक जैन, डॉ राहुल गुप्ता, डॉ राकेश अग्रवाल सहित अन्य डाक्टर उपस्थित रहे।

डॉ भावना शर्मा ने बताया कि मिर्गी रोग पर विभिन्न माध्यमों द्वारा जन जागरूकता के माध्यम से समाज में व्याप्त भ्रांतियों और अंधविश्वासों को दूर किया जा सकता है। उन्होंने राज्य भर में मिर्गी उन्मूलन पर आवश्यकता पर भी जोर दिया।

Related posts

भाजपा ने जिला कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

admin

उत्साह के साथ मनाई गई मकर संक्रांति (14 जनवरी) , हरिद्वार में पहला कुम्भ स्नान, दान कार्य और जयपुर, अहमदाबाद सहित अनेक शहरों में पतंगबाजी

admin

राजस्थान मंत्रिमण्डल (Rajasthan Cabinet meeting) की बैठक में आमजन (general public) को राहत के लिए महत्वपूर्ण फैसले

admin