जयपुरताज़ा समाचार

जरूरी सूचनाः जयपुर, अजमेर और टोंक के कुछ इलाकों में 17 मई की शाम व 18 मई की सुबह नहीं होगी पानी की सप्लाई

जयपुर, अजमेर और टोंक के कुछ इलाके जहां राजस्थान के बीसलपुर बांध से जल आपूर्ति की जाती रही है, सोमवार, 17 मई को जल आपूर्ति बंद रहेगी। जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधीक्षण अभियंता (परियोजना वृत्त) शुभांशु दीक्षित ने सूचना जारी कर बताया है कि सूरजपुरा से इन्टेक के मध्य क्षतिग्रस्त हुए एचटी लाइन के टावरों पर सोमवार, 17 मई को मरम्मत कार्य किया जाना है। यही वजह है कि जल आपूर्ति बाधित रहेगी।

दीक्षित द्वारा जारी अधिसूचना के मुताबिक एचटी लाइन टावरों की मरम्मत का कार्य 17 मई को सुबह 10 बजे से शाम तीन बजे तक चलने वाला है इसीलिए जयपुर, अजमेर और टोंक के कुछ इलाकों में पानी की आपूर्ति 17 मई की शाम को 18 मई की सुबह नहीं होगी। आमजन से कहा गया है कि वे समुचित मात्रा में जल का उपभोग कर जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग का सहयोग करें।   

Related posts

राजस्थान के आगामी बजट 2022-2023 के लिए 15 जनवरी 2022 तक सुझाव मांगे

admin

वेतन (salary), पेंशन (pension) और डीजल (diesel) के लिए राजस्थान रोडवेज (Rajasthan Roadways) 500 करोड़ रुपये का कार्यशील पूंजी ऋण (working capital loan) लेगा

admin

राजस्थान को दिया जाए स्पेशल कैटेगरी का दर्जां

admin