जयपुर

करौली घटना की तथ्यात्मक जांच के लिए कांग्रेस ने भी बनाई 3 सदस्यीय कमेटी

जयपुर। करौली में हुए उपद्रव को लेकर प्रदेश में जमकर राजनीति हो रही है। घटना की जांच के लिए रविवार को भाजपा की ओर से कमेटी गठित की गई थी। इसके जवाब में कांग्रेस ने भी इस घटना की तथ्यात्मक जांच के लिए कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के निर्देशानुसार 3 सदस्यीय कमेटी का गठन कर दिया है।

कमेटी में मुख्यमंत्री के सलाहकार और वरिष्ठ विधायक डॉ. जितेंद्र सिंह, विधायक रफीक खान और पीसीसी के सचिव ललित यादव को शामिल किया है। उन्होंने समिति को निर्देश दिए हैं कि वे घटनास्थल पर जाकर तथ्यात्मक रिपोर्ट एकत्रित कर शीघ्र ही घटना की रिपोर्ट प्रदेश कांग्रेस कमेटी को प्रस्तुत करे।

Related posts

भरतपुर में वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी और दलाल 20 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार

admin

जयपुर से लापता नाबालिग बहनों को पुलिस ने लखनऊ में ढ़ूंढ निकाला, डोर-टू-डोर सामान बेच रही थी, गायब होने की गुत्थी अब सुलझेगी

admin

लोक परिवहन की बस में महिला के साथ हुआ दुष्कर्म ; आरोपी कंडक्टर हिरासत में लिया गया

Clearnews