जयपुरताज़ा समाचार

परशुराम जन्मोत्सव पर घर-घर की गई पूजा, निकाली वाहन रैली

जयपुर। राजस्थान ब्राह्मण महासभा जयपुर महानगर की ओर से मंगलवार को अक्षय तृतीया पर भगवान विष्णु के छठे अवतार भगवान परशुराशुराम जी के जन्मोत्सव के पावन अवसर पर घर—घर पूजा अर्चना, आरती व वाहन रैली निकाली गई।

सुबह से ही शहर की विभिन्न खण्ड इकाईयों मे पूजा—अर्चना की के साथ महाआरती की गई। इस अवसर पर निवारू रोड पर महासभा के शहर अथ्यक्ष मोहन प्रकाश शर्मा द्वारा विशाल वाहन रैली को झंडा दिखाकर रवाना किया गया।

महामंत्री शिव कुमार भारद्वाज ने बताया की सुबह 9 बजे जयपुर महा नगर कार्यालय सी स्कीम में महानगर अध्यक्ष मोहन प्रकाश शर्मा के सानिध्य मे पूजा-अर्चना की गई। इस अवसर पर संरक्षक सत्यनारायण काकर, महानगर कार्यकारी अध्यक्ष हनुमानुमान सहाय शर्मा, महामंत्री डॉ सुरेश शर्मा, महामंत्री कार्यालय शिव कुमार भारद्वाज, मुख्यालय महामंत्री धर्मेंद्र शर्मा, प्रमुख प्रचारमंत्री अश्विनी तिवाड़ी, संयुक्त मंत्री केदार नाथ शर्मा, रमेश ओझा, महिला अध्यक्ष ज्योति शर्मा और समस्त कार्यकारिणी उपस्थित रही। इकाइयों में मालवीय नगर, आगरा गोनेर रोड, बासबदनपुरापुरा, रामगढ मोड़, प्रताप नगर, वैशाली नगर, आदर्श नगर, तिलक नगर, जगतपुरापुरा और समस्त 45 खंड इकाइयों में घर—घर पूजा—अर्चना की गई।
उल्लेखनीय है कि कोरोना के चलते दो वर्षों से परशुराम जन्मोत्सव को सांकेतिक तौर पर मनाया जा रहा था, लेकिन इस बार जन्मोत्सव को हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। महासभा की ओर से 5 मई को भगवान परशुराम की शोभायात्रा जलेब चौक से निकाली जाएगी।

Related posts

राजस्थान में ब्लैक फंगस के मरीजों को भी मिलेगा कोविड (Covid)के अनुरूप निशुल्क उपचार (free treatment)

admin

विश्व प्रसिद्ध सांभर झील में अवैध नमक खनन व अन्य अवैध गतिविधियों को रोकने के निर्देश

admin

बाड़ी बसेड़ी की यारी, कांग्रेस पर पड़ेगी भारी

admin