जयपुर

बीकानेर में पिकअप पलटी, दादा सहित पोते-पोती की मौत, 18 घायल

जयपुर। बीकानेर में एक ह्रदयविदारक दुर्घटना में एक ही परिवार के 21 लोगों को ले जा रही पिकअप पलट गई, जिससे बुजुर्ग दादा सहित पोता-पोती ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि 18 लोग घायल हो गए। इसमें 9 बच्चे शामिल हैं। घायलों को पीबीएम हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया।

पुलिस के अनुसार बुधवार सुबह हुसंगसर से एक पिकअप गाड़ी रवाना हुई थी। इसमें एक ही परिवार के 21 लोग सवार थे। दिन में करीब 1:30 बजे कच्चे रास्ते में आ रही पिकअप हुसंगसर और गैरसर गांव के बीच में पलटी खा गई। बताया जा रहा है कि पिकअप काफी स्पीड में थी। पुलिस के अनुसार, मौके पर ही मांगीलाल, उसका पोता मोहनराम और पोती सुमन की मौत हो गई। इन तीनों का शव पीबीएम हॉस्पिटल में रखा गया है। घायलों में से कुछ को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्‌टी दे दी गई। कुछ के हाथ व पैर में फ्रैक्चर है।

घायलों में संतोष, उमादेवी, शिवलाल, जगदीश, लिछमा, मुकेश, सुनील, रूपा, सुनीता, शारदा, ओमप्रकाश, माया, आईना, मनोहरी, गोमदराम, भैराराम, शिवलाल, इशिका शामिल हैं। इनमें नौ बच्चे भी है, जिनकी उम्र 9 से 12 साल के बीच है।

Related posts

कार्यकारिणी ऐसी बनी कि अब कोई प्रदेशाध्यक्ष को नहीं दिखा पाएगा मुख्यमंत्री की कुर्सी के सपने

admin

राजस्थान के बांसवाड़ा-नाथद्वारा, राजसमंद, बाड़मेर और उदयपुर बेल्ट में खनिज खोज के लिए होगा व्यापक एक्सप्लोरेशन

admin

दीनदयाल पार्क (Deendayal park) में 50 लाख की लागत से बनेगा राज्य स्तरीय बैडमिंटन कोर्ट (state level badminton court)

admin