जयपुर

पूर्व मुख्यमंत्री राजे ने साधा गहलोत सरकार पर निशाना, कहा अपनी विफलता छिपाने के लिए सरकार कितना झूठ बोलेगी

जयपुर। जोधपुर में हुए सांप्रदायिक दंगों के बाद भाजपा गहलोत सरकार पर आक्रामक है। भाजपा के सभी नेता इस मामले में मुख्यमंत्री गहलोत को घेरने में जुटे हैं। इस बीच पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने भी गहलोत सरकार पर निशाना साधा और कहा कि अपनी विफलता छिपाने के लिए यह सरकार और कितना झूठ बोलेगी।

राजे ने कहा कि मुख्यमंत्री जी कह रहे हैं कि हमने जोधपुर में दंगे होने से बचा लिया। लेकिन संज्ञान में यह आया है कि पत्थर फेंके गए, ATM तोड़े गए, गाडियां जलाई गई, एसिड अटैक हुए, सड़क पर चलते लोगों के चाकू गोद दिए गए, पैर तोड़ दिए गए, महिलाओं से छेड़छाड़ एवं अभद्रता की गई।

यहां तक की खुद खाकी वर्दी वालों तक को पीटा गया। यह सब इसलिए हुआ क्योंकि सोमवार रात से शुरू हुए उपद्रव को राज्य सरकार चुपचाप देखती रही और मंगलवार सुबह तक जोधपुर भय के माहौल में रहा। लेकिन अब अपनी विफलता छिपाने के लिए यह सरकार और कितना झूठ बोलेगी

Related posts

भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया ने बूंदी दौरे का कार्यक्रम बदला, अब पहुंचे जोधपुर

admin

राजस्थानः विश्वविद्यालय छात्रसंघ के चुनाव नहीं होंगे, सरकार ने किये आदेश जारी

Clearnews

विधानसभा चुनाव (Assembly elections) को ध्यान में रखते हुए कांग्रेस (congress) को करनी होगी शहर अध्यक्ष (city president) की घोषणा

admin