जयपुर

पूर्व मुख्यमंत्री राजे ने साधा गहलोत सरकार पर निशाना, कहा अपनी विफलता छिपाने के लिए सरकार कितना झूठ बोलेगी

जयपुर। जोधपुर में हुए सांप्रदायिक दंगों के बाद भाजपा गहलोत सरकार पर आक्रामक है। भाजपा के सभी नेता इस मामले में मुख्यमंत्री गहलोत को घेरने में जुटे हैं। इस बीच पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने भी गहलोत सरकार पर निशाना साधा और कहा कि अपनी विफलता छिपाने के लिए यह सरकार और कितना झूठ बोलेगी।

राजे ने कहा कि मुख्यमंत्री जी कह रहे हैं कि हमने जोधपुर में दंगे होने से बचा लिया। लेकिन संज्ञान में यह आया है कि पत्थर फेंके गए, ATM तोड़े गए, गाडियां जलाई गई, एसिड अटैक हुए, सड़क पर चलते लोगों के चाकू गोद दिए गए, पैर तोड़ दिए गए, महिलाओं से छेड़छाड़ एवं अभद्रता की गई।

यहां तक की खुद खाकी वर्दी वालों तक को पीटा गया। यह सब इसलिए हुआ क्योंकि सोमवार रात से शुरू हुए उपद्रव को राज्य सरकार चुपचाप देखती रही और मंगलवार सुबह तक जोधपुर भय के माहौल में रहा। लेकिन अब अपनी विफलता छिपाने के लिए यह सरकार और कितना झूठ बोलेगी

Related posts

विधानसभा के घेराव को लेकर निकली भाजपा पर वॉटर कैनन से पानी की बौछार, बेरिकेट से गिरने पर भाजपा प्रदेशाध्यक्ष घायल, कार्यकर्ताओं ने पुलिस के लगाए बेरिकेट उखाड़े

admin

राजस्थान में ई-व्हीकल पॉलिसी को मंजूरी

admin

रेलवे (NCR)का सहायक अधिशासी अभियंता (AEN) रिश्वत लेते गिरफ्तार

admin